Shilpa Shetty:शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस हैं। वहीं इन दिनों शिल्पा बच्चों के डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांस चौप्टर 3’ में नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी इस शो की जान हैं। शिल्पा इस शो में खुद के करियर से जुड़ी कोई न कोई बात बताती रहती हैं और अपने फैन्स को इंस्पायर करती हैं। हाल ही में एक शो के सीन में शिल्पा बताती नजर आईं कि जब वह सिर्फ 17 साल की थीं तभी उन्होंने अपने पैर इंडस्ट्री में रखे थे।
शिल्पा ने कहा- ‘यहां कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। मैं सिर्फ 17 साल की थी जब यहां आई थी। मैंने कभी भी इस दुनिया को नहीं देखा था। मैं जब कामयाब होने जा रही थी मैं कुछ नहीं जानती थी। मैं हिंदी ठीक से तक नहीं जानती थी ऐसे में मैं कैमरा के आगे काफी हिचकिचाती थी।’
शिल्पा ने आगे कहा- ‘मैंने बहुत मेहनत की लेकिन बस पीछे ही रहती थी। मुझे याद है कि कैसे प्रोड्यूसर्स ने मुझे बेवजह अपनी फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उस वक्त समय मेरा नहीं था। लेकिन मैंने लगातार कोशिश करने की ठानी।’
शिल्पा ने बताया कि उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर कैसे शुरू किया। शिल्पा कहती हैं,’ मैं कुछ न कुछ नया करना चाहती थी अपनी लाइफ में। लेकिन क्या चाहती थी कैसे कर पाऊंगी इस बारे में नहीं जानती थी। मैंने एक बार ऐसे ही एक फैशन शो में हिस्सा ले लिया था तो इस बीच एक फोटोग्राफर ने मेरी तस्वीरें लेना चाहा। यही वक्त मेरे लिए एक अच्छा मौका मिला। इसी के बाद से मुझे लगा कि मुझे ये करना चाहिए।’

