Shilpa Shetty: इन दिनों शिल्पा शेट्टी बच्चों के डांस रिएलिटी शो सुपरडांसर चैप्टर 3 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस और स्टाइल के चलते फैन्स के बीच काफी मशहूर हैं। वहीं अपने इस शो से एक्ट्रेस काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रही हैं। सुपर डांसर 3 में शिल्पा के अलावा दो और जज हैं- गीता कपूर और अनुराग बसु। इस बार शो की थीम शादी पर आधारित है। ऐसे में स्टार्स की शादी की फोटोज दिखाते हुए उनकी लव लाइफ और रिलेशनशिप बॉन्ड के बारे में बात की जाएगी। 

ऐसे में शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी की तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी। वहीं अनुराग बसु की शादी की तस्वीरें भी फैन्स को दिखाई जाएंगी। इसके अलावा गीता कपूर शिल्पा से शादी और रिलेशनशिप को लेकर एडवाइस भी लेती दिखेंगी। ऐसे में गीता शिल्पा से कई सवाल करती नजर आएंगी।

 गीता कपूर शिल्पा शेट्टी के लिए कहती हैं कि वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और वह बहुत केयरिंग है। वह जब कोई भी एडवाइस देती है तो उसे बाद में फॉलोअप भी करती हैं। इसके बाद गीता कहती हैं कि वह चाहती हैं कि शिल्पा उन्हें शादी को लेकर कुछ एडवाइस दें।

इसपर शिल्पा कहती हैं- ‘मैं कोई एडवाइसर नहीं हूं, लेकिन मैं दोस्त होने के नाते इतना बोलूंगी कि किसी भी शादी में दोस्ती होना बहुत जरूरी है। हम आज भी फाइडे नाइट को टाइम निकाल कर डेट नाइट पर जाते हैं। वो आज भी मुझे गर्लफ्रेंड बुलाते हैं और मैं उन्हें बॉयफ्रेंड कहती हूं। इसके अलावा ट्रस्ट सबसे बड़ी चीज है।’

शिल्पा आगे कहती हैं- ‘मैंने जो भी हासिल किया है, अपनी शादी के बाद ही मैंने ज्यादा हासिल किया है। ऐसे में सारा श्रेय उनको जाता है। आई लव यू कुकी।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)