Super dancer 3 finale winner Rupsa Batabyal: कोलकाता की रहने वाली रूपसा बतब्याल मशहूर डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 की विनर बनी हैं। रूपसा के विनर बनते ही लोग उनपर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। वहीं शो की जज रहीं शिल्पा शेट्टी ने भी ट्विटर पर रूपसा को अपने तरीके से प्यार जताते हुए बधाई दी। साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह रूपसा का पैर चूमते नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। शिल्पा ने विजेता रूपसा को बधाई देते हुए ट्वीट किया- ‘हमारी डांस की देवी रूपसा बतब्याल का पैर चूमते हुए। बहुत बधाई हो मेरी डार्लिंग बेबी। तुम वास्तव में इस जीत की हकदार थी…’ दरअसल शो की विनर के रूप में रूपसा के नाम की घोषणा होने के बाद शिल्फा शेट्टी मंच पर पहुंची और रूपसा का पैर चूमने लगीं। वह पूरे सीजन के दौरान भी रूपसा के टालैंट को सलाम करती नजर आती रहीं हैं। 6 साल की छोटी उम्र में रूपसा के डांस परफॉर्मेंस से लोग काफी हैरान रह जाते थे।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स रूपसा को जीत की बधाईयां दी है। ट्विटर पर एक यूजर ने रूपसा को बधाई देते हुए लिखा- ‘सुपर डांसर चैप्टर 3 का टाइटल जीतने के लिए दिल से बधाई क्यूटी पाई रूपसा। तुम इस जीत को डिजर्व करती थी।’

एक अन्य यूजर ने रूपसा को बधाई देते हुए ट्वीट किया- ‘रूपसा इसकी वास्तविक हकदार थीं। उसने वास्तव में अपनी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है।’


एक और यूजर ने लिखा- ‘तो महीनों के शानदार डांस परफॉर्मेंस देने के बाद रूपसा ने जीत दर्ज की। गुरु निशांत को बहुत बधाई। एक और यूजर ने ट्वीट किया- सुपर डांसर चैप्टर 3 जीतने के लिए बधाई रूपसा। हमने आपका परफॉर्मेंस देखने से चूक गए।’

बता दें विनर बनने के बाद 6 साल की रूपसा बतब्याल को  15 लाख रुपए का इनाम के साथ सुपर डांसर की ट्रॉफी दी गई। सुपर डांसर के तीसरे सीजन के फाइनल में रूपसा बतब्याल, तेजस वर्मा सहिता सक्षम शर्मा, जयश्री गोगोई और गौरव सर्वण ने अपनी जगह बनाई थी जिसमें कड़ा मुकाबला करते हुए रूपसा ने शो के टाइटल को अपने नाम किया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)