Super Dancer Chapter 3: शिल्पा शेट्टी इन दिनों डांस रिएलिटी शो सुपरडांसर चैप्टर 3 में जज की कुर्सी संभाले नजर आ रही हैं। शो में शिल्पा आए दिन हाइलाइट होती रहती हैं। ऐसे में शिल्पा पर हर किसी की निगाहें टिकी रहती हैं। अपने कंटेस्टेंट्स का मनोबल बढ़ाने के लिए शिल्पा हमेशा अच्छे-अच्छे कमेंट्स देती हैं। लेकिन इस बार तो शिल्पा शेट्टी एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख इतनी ज्यादा खुश हो गईं कि वह अपना दिल ही हार बैठीं।
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया जाता है कि शो के एक नन्हे कंटेस्टेंट होस्ट (मामा जी) की भूमिका में सारा परफॉर्मेंस निपटाते हैं। बच्चे और गुरू की कलाकारी देख कर सब हैरान भी होते हैं और उनके एक्ट की मस्ती देखकर हंसी से लोटपोट भी होते दिखते हैं। एक्ट खत्म होने के बाद शिल्पा शेट्टी अपने कमेंट में कहती हैं कि उन्हें इस ‘मामाजी’ से प्यार हो गया है। देखें वीडियो:-
बता दें, ये शो इस वक्त टेलीविजन का बेस्ट डांस रिएलिटी शो माना जा रहा है। ‘सुपरडांस चैप्टर 3’ को टीवी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है, शो में दर्शकों के एंटरटेनमेंट का हर तरह से खयाल रखा जा रहा है।
इस रिएलिटी शो में डांस के साथ साथ एक्ट, कॉमेडी मस्ती मजा और जोक्स की फुहार है। कंटेस्टेंट से लेकर जजिस तक यहां सब एक दूसरे से मस्ती लेते दिखाई देते हैं। ऐसे में ये पार्ट दर्शकों को बहुत पसंद आरहा है।
शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की फिटेस्ट सुपर मॉम्स में से एक गिनी जाती हैं। शिल्पा एक फिटनेस फ्रीक भी हैं हालांकि वह मीठा खाना बहुत पसंस करती हैं। ऐसे में शिल्पा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन अपनी खाती पीती तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
