Shehnaz Ka Swayamvar: शहनाज गिल बिग बॉस के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। सबसे चर्चित प्रतिभागी होने की वजह से शहनाज के बिग बॉस 13 के जीतने के चांस भी हैं। शहनाज शो जीतें इससे पहले ही कलर्स का एक और शो शहनाज की झोली में आ गिरा है। लेकि शहनाज के फैंस को उनके इस नए शो का कॉन्सेप्ट बिलकुल पसंद नहीं आया है जिस वजह से शहनाज फैंस ने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Mujhse Shaadi Karoge शो में शहनाज अपने सपनों का राजकुमार ढूंढती नजर आएंगी। इस शो का प्रोमो कलर्स के इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया है। यहां ‘शहनाज का स्वयंवर’ होगा। इस खबर से सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस रिएक्ट करते दिख रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर कलर्स और शो के मेकर्स को कह रहे हैं ‘शेम ऑन यू’।
कमेंट बॉक्स में ये भी कहा जा रहा है कि -‘सना भोली भाली है ऐसे में उससे कुछ भी मत करवाओ।’ तो कोई बोला कि ‘टीआरपी में सबसे आगे बने रहने के लिए क्या कुछ भी करोगे?’तो कोई बिग बॉस पर आरोप लगाता दिख रहा है कि यह सब सना के फैंस को भटकाने के लिए है ताकि शहनाज के हिस्से की वोटिंग रोकी जा सके।
शहनाज की इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- ‘अब पार्टी का समय है क्योंकि शहनाज गिल कीशादी हो रही है। हिस्सा बनिए इस ग्रैंड सेलीब्रेशन का 17 फरवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे। सिर्फ कलर्श पर #MujhseShaadiKaroge’ इसके अलावा एक पोस्टऔर है जिसमें लिखा गया है- ‘शहनाज के लिए आएगी बारात। 17 फरवरी से सोमवार से शुक्रवार शादी में जरूर आइएगा।’इस वीडियो को देख कर फैंस कमेंट कर रहे हैं-‘ इससे शहनाज की इमेज खराब हो रही है, क्या आपने इसकी फैमिली से पूछा है?’तो कोई बोला- ‘शहनाज बच्ची है उसे कुछ नहीं पता।’