Shefali Jariwala: बिग बॉस के घर के अंदर होने वाला है बड़ा धमाका। मिड नाइट इवेक्शन के बाद घर के अंदर होगी 4 वाइल्ड कार्ड एंट्रीस। इनमें से एक होंगी ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला। जी हां, बिगबॉस ने कलर्स टीवी के जरिए एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें शेफाली जरीवाला की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। शो में फिलहाल शेफाली एक सीक्रेट रूम में बैठ कर घर के अंदर अपनी पैनी नजर बनाए दिखेंगी। कौन क्या कर रहा है, क्या कह रहा है, सब शेफाली को दिखाई देगा लेकिन कोई शेफाली को नहीं देख पाएगा।

ऐसे में जब शेफाली घर के अंदर पहुंचेंगी तो अपने साथ कुछ बवाल लेकर भी जाएंगी। इस प्रोमो में शेफाली के लिए बिग बॉस कहते हैं- ‘घरवालों को परखने आ रही हैं शेफाली जरीवाला, ये नई सदस्य बनेंगी किसके रास्ते का कांटा।’ ऐसे में शेफाली कहती दिखीं- घर के अंदर दो ग्रुप बने हैं, अब एक हफ्ते में सब बदलता दिखेगा।  इसे शेफाली की भविष्यवाणी कहें या दावा। ये देखना काफी दिलचस्प है कि शेफाली अब घर के अंदर क्या नया हंगामा खड़ा करती दिखेंगी:-

बता दें, बिग बॉस 13 इस वक्त काफी रोमांचक हो गया है। आए दिन किसी न किसी सदस्य का झगड़ा ग्रैंड लैवल पर जा पहुंचता है। रश्मी देसाई अकसर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर टारगेट करती दिखती हैं तो वहीं शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला का साथ देती दिखाई देती हैं।

अब इस शो में जल्द ही कुछ और नए सदस्य जुड़ सकते हैं, इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी बिग बॉस के घर के अंदर शामिल होंगे। तो वहीं खबरें हैं कि पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी शो में आ सकती हैं। शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की लड़ाई भी कुछ वक्त पहले सुर्खियों में थी। ऐसे में क्या होगा जब एक ही छत के नीचे शहनाज और हिमांशी रहेंगी तो कुछ तो बवाल होना लाजमी है।