‘बिग बॉस 13’ फेम और ‘कांटा लगा गर्ल’ नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 27 जून को 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके अचानक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। इसके बाद कई खबरें आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया, तो किसी ने कहा कि खाली पेट एंटी-एजिंग इंजेक्शन लेने की वजह से शेफाली की जान चली गई। अब अभिनेत्री के निधन के लगभग ढ़ाई महीने बाद उनके पति अभिनेता पराग त्यागी ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर एक पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें पहला वीडियो उन्होंने शेयर कर दिया है।

इस पॉडकास्ट पर पराग त्यागी ने खुद पहला इंटरव्यू दिया है और इसमें उन्होंने शेफाली से हुई पहली मुलाकात से लेकर उनके आखिरी सफर तक के बारे में काफी कुछ बताया है। इस दौरान उन्होंने उस रात की कहानी भी बताई, जिस दिन शेफाली का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें: ‘माई महारानी आ गईली’- नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गीत, भक्ति में डूबे सिंगर

सिंबा को वॉक कराने आए थे पराग

पॉडकास्ट में बात करते हुए पराग से जब उस रात के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, “एक छोटी-सा एहसास मुझे भी था कि कुछ तो होने वाला है। मुझे ये था कि कुछ होने वाला है जैसे शायद बीमारी हो जाएगी या तो सिंबा को कुछ। मुझे याद है दिन में माता की पूजा की थी और जैसे ही मैं बिल्डिंग में एंटर कर रहा होता हूं, तो उन्होंने मुझे बोला कि एक काम करते हैं। आज पूजा थी, तो राम (हाउसहोल्ड) वो थक गया है, तो सिंबा को आप घुमा दो।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “मैंने फिर कहा कि ठीक है, तो ऊपर आ जाता हूं लेने के लिए, तभी शेफाली ने कहा कि नहीं-नहीं एक काम करती हूं राम को भेज देती हूं। वो भी अपने दोस्तों से बात कर लेगा और आप सिंबा को घुमा के ऊपर आ जाना। मैंने कहा ठीक है। फिर जैसे ही राम सिंबा को लेकर आया, उसके 3-4 मिनट बाद ही मेल कम्पाउंडर का फोन आया कि भैया दीदी को ऐसे-ऐसे हो गया है। फिर मैं तुरंत सिंबा को लेकर भागा।”

पल्स चल रही थी

पराग से जब पूछा गया कि शेफाली को क्या हुआ था, तो एक्ट्रेस के पति ने कहा, “थोड़ा ब्रेथलेस फील हो रहा था और वो बेहोश हो गई थीं। फिर मैंने जैसे ही देखा कि बीपी लो तो नहीं हुआ है, तो थोड़ा इलेक्ट्रॉल का पानी देने की कोशिश की, लेकिन… थोड़ा सीपीआर दिया। फिर मुझे लगा कि सांस आई है, तभी हम उसे लेकर डॉक्टर के पास गए। मैंने रेटिना चेक किया था, पहले पल्स देखी वो थी लेकिन रेटिना नहीं। फिर भी ये था कि पल्स और सांस लेने की दो बार आवाज आई थी। हालांकि, बॉडी पूरी छोड़ चुकी थी। मैंने उठाने की कोशिश की, लेकिन नहीं उठा पा रहा था। फिर जब तक डॉक्टर के पास लेकर गए तो उन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

यह भी पढ़ें: रोजगार की तलाश में निकले थे महेश भट्ट, पेट्रोल पंप पर बेचते थे एयर फ्रेशनर, फिर ऐसे बन गए बॉलीवुड फिल्ममेकर