नए सपनों को उड़ान देने के लिए ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) का दूसरा सीजन आ रहा है। इस बार भी शो में सात शार्क होंगे, जो बिजनेस के लिए नए और बेहतरीन आइडिया लाने वालों के लिए इंवेस्ट करेंगे। लेकिन इस बार अशनीर ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह नए शार्क शो से जुड़ने वाले हैं, जिनका नाम फाइनल हो चुका है। अशनीर ग्रोवर की जगह ‘कार देखो’ के सीईओ और सह संस्थापक अमित जैन शो का हिस्सा होंगे।
बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन साल 2021 में आया था, जिसमें शादी डॉट कॉम – पीपल ग्रुप के फाउंडर व सीईओ अनुपम मित्तल, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर, विनीता सिंह, लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ पीयूष बंसल, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, बोट के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अमन गुप्ता और भारत-पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर थे।
उन सात शार्क में से भारत पे के फाउंडर और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर उस वक्त भारत पे के साथ कुछ विवादों को लेकर काफी चर्चा में थे। अशनीर ग्रोवर अपने स्ट्रेट फॉर्वड जवाब को लेकर भी चर्चा में रहे थे। तमाम लोगों का कहना है कि वो कंटेस्टेंट के साथ बेरुखी से पेश आते थे।
‘शार्क टैंक इंडिया’ का पहला सीजन रणविजय सिंह ने होस्ट किया था। इस बार रणविजय भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह राहुल दुआ ये सीजन होस्ट करेंगे।
बता दें कि ये शो भारत ने नए उभरते कारोबारियों को प्लेटफॉर्म देने और सही रास्ता दिखाकर उनके बिजनेस में निवेश करने को लेकर है। इसमें कई युवा अपने कारोबार के लिए निवेशक की तलाश में आते हैं, अगर शार्क्स को उनका आइडिया पसंद आता है तो वो अपनी पार्टनरशिप का हिस्सा बताते हुए उन्हें एक ऑफर देते हैं। अगर कारोबारी को वो ऑफर सही लगता है, तो उनके साथ डील की जाती है। इस शो में निवेश करने आए कारोबारियों को ‘शार्क’ नाम दिया गया है। जो नए स्टार्टअप के लिए निवेश की तलाश में आए युवाओं की मदद करते हैं।