‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 5 लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें छोटे-छोटे बिजनेसमैन अपने ब्रांड लेकर शो में आ रहे हैं और शार्क को दिखा रहे हैं। ऐसे में जिसका बिजनेस ‘शार्क्स’ को हर मायने में सही लगता है, वह उसमें इन्वेस्ट करते हैं। हालांकि, कई बार पिचर को बिना किसी डील के भी जाना पड़ता है, जिससे कुछ तो मायूस हो जाते हैं, लेकिन अब दो ऐसे फाउंडर सामने आए, जिनकी डील शार्क्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने खुद का ही मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया।
दरअसल, डिजाइनर ज्वेलरी ब्रांड ट्रू डायमंड के मालिक दरयुस मेहता और पारिन शाह ने ‘शार्क टैंक इंडिया 5’ में आए, जहां उन्होंने शार्क्स से 1 प्रतिशत के लिए 1.08 करोड़ रुपये मांगे। जब शो में मौजूद पांचों शार्क्स में से किसी ने भी उनके साथ डील नहीं की, तो वह चले गए। हालांकि, दोनों मायूस नहीं हुए, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर करते हुए खुद का ही मजाक बनाया।
पिचर ने बनाया फनी वीडियो
‘शार्क टैंक इंडिया’ में आए दोनों फाउंडर्स ने अपने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। उनके वीडियो में वह और उनके साथ काम करने वाले लोग नजर आए। इस दौरान पहले फाउंडर ने कहा, “यह सबसे अच्छी बात है जो हमारे साथ हो सकती थी।” जबकि दूसरे ने जश्न मनाने को कहा और शार्क टैंक में आने को लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस बताया।
इसके बाद वीडियो के बीच-बीच में उनके कर्मचारी भी आए और उन्होंने भी अपनी बात कही। एक कर्मचारी ने कहा, “क्या उन्हें पता है कि उनके साथ क्या हुआ है?” दूसरे कर्मचारी ने मजाक में कहा, “मैंने उन्हें सारे नंबर सिखाने के लिए अपनी बहन की शादी छोड़ दी, लेकिन उन्होंने फिर भी सब गड़बड़ कर दिया।” एक अन्य कर्मचारी ने दरयुस मेहता और पारिन शाह के उलझे हुए व्यवहार को समझने की कोशिश की और कहा, “मुझे लगता है कि यह ट्रॉमा है।
उनके दिमाग ने पिच को फिर से लिख दिया है।” एक अन्य कर्मचारी ने उनकी पिच को ‘घटिया’ बताया। फाउंडर्स ने माना कि शो में आने से पहले वे सात दिनों से सोए नहीं थे। वहीं, लास्ट में एक कर्मचारी ने कहा, “उन्हें पैसे नहीं मिले कोई बात नहीं, लेकिन कम से कम वे अपनी इज्जत तो बचा सकते थे।”
वीडियो खत्म होने से पहले एक वर्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें उसे कॉल करना चाहिए। यही एकमात्र तरीका है जिससे उन्हें हकीकत का एहसास कराया जा सकता है।” इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ दिखाई दिया, “आगे क्या हुआ, इसके लिए देखते रहें” और वीडियो खत्म हो गया।
