शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के तीनों चमकते सितारे एक साथ ‘डांस प्लस’ 4 के सेट पर जा पहुंचे। ऐसे में तीनों स्टार्स ने एक साथ खूब मस्ती मजाक किया। वहीं शो में जज और कंटेस्टेंट्स के साथ तीनों एक्टर्स ने डांस भी किया। दरअसल, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘जीरो’ का प्रमोशन करने डांस प्लस 4 में पहुंचे। इस अपकमिंग शो में जीरो स्टारकास्ट दर्शकों से टीवी के जरिए सीधा संपर्क साधते नजर आएंगे।
सेट पर शाहरुख खान ने शो की जज और बेहतरीन डांसर शक्ति मोहन के साथ स्पेशल डांस परफॉर्म भी किया। शाहरुख और शक्ति दोनों ने मिलकर कपल डांस किया जिसे देख ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया। इस दौरान शाहरुख खान नेवी ब्लू ब्लेजर में नजर आए। कैटरीना नवी ब्लू स्मूथ शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दीं। वहीं एक्ट्रेस अनुष्का बेहद क्लासी लुक में ब्लैक गाउन पहने नजर आईं। देखें तस्वीरें (All Photo Source: Varinder Chawla)
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। शाहरुख फैन्स को तो फिल्म बेहद पसंद आई है। वहीं फिल्म को निगेटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में कैटरीना कैफ लेडी सुपरस्टार की भूमिका में हैं। एक्ट्रेस अनुष्का फिल्म में नासा साइंटेस्ट की भूमिका में हैं।
