Sourabh Raaj Jain Angry On Shilpa Shinde: टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ छोटे पर्दे का फेमस शो रहा है, लोगों ने इस कॉमेडी शो को काफी पसंद किया और खूब प्यार भी लुटाया। शो की शुरुआत में मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने इसमें ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने शो छोड़ दिया और फिर शुभांगी अत्रे ‘अंगूरी भाभी’ के रोल में नजर आई थीं। अब ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ शुरू हो रहा है, जिसमें करीब 10 साल बाद एक बार फिर शिल्पा, शुभांगी को रिप्लेस कर अपना आइकॉनिक किरदार निभाएंगी।
यह खबर सुनने के बाद शिल्पा शिंदे के फैंस बहुत खुश हैं और एक्ट्रेस भी जगह-जगह इंटरव्यू दे रही हैं। वहीं, शो शुरू होने से पहले अब शिल्पा विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शुभांगी अत्रे की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग पर सवाल खड़ा किया था। शिल्पा ने कहा था कि वो अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन कॉमेडी आसान बात नहीं है। किसी और को कॉपी करना बहुत मुश्किल और दबाव वाला है।”
अब उनका यह बयान कई लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने शिल्पा को निशाना बनाना शुरू कर दिया। वहीं, इस बयान के लिए छोटे पर्दे पर ‘कृष्ण’ का किरदार निभा चुके सौरभ राज जैन ने भी उन्हें खूब लताड़ लगाई और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। चलिए जानते हैं कि इसे लेकर सौरभ क्या बोले।
सौरभ ने कसा शिल्पा पर तंज
सौरभ राज जैन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। उस पोस्ट में उन्होंने बिना शिल्पा का नाम लिए लिखा, “जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और सभी ने उसको पसंद भी किया। किसी वजह से जब पहली एक्ट्रेस उसी किरदार में वापस आई, जिसे 10 साल पहले उसने न जाने किन कारणों से छोड़ दिया था, तो मीडिया से कहती है कि रिप्लेस की गई एक्ट्रेस उनकी जितनी स्टार नहीं है और उनमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है।”
इसके आगे सौरभ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “नहीं मैम, वो आप हैं, जिनमें बुनियादी तहजीब की कमी है। मैं यह क्यों शेयर कर रहा हूं… यह मेरे और मेरे जैसे सभी लोगों के लिए सीखने के लिए है, विनम्रता ही मायने रखती है, बाकी सब कुछ अस्थायी है।”
