टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर में नन्हा मेहमान आया है। शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस ‘गोरी मैम’ मां बन गई हैं। सौम्या ने 14 जनवरी को बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में सौम्या अपने बेटे को लेकर अस्पताल से घर आ चुकी हैं। इस बीच सौम्या ने अपने 6 दिन के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने बेटे की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया- ‘हमारी खुशियां’। इसके बाद फैन्स ने ‘गोरी मैम’ को ढेरों बधाइयां देना शुरू कर दिया।
बता दें, इससे पहले सौम्या ने के और वीडियो शेयर किया था जिसमें सौम्या अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी योगा करती दिखाई दे रही थीं। सौम्या बेटे के जन्म के दो दिन पहले तक योगा करती देखी गईं। इससे पहले भी योगा अपने योगा सेशन के वीडियो फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं।
इससे पहले सौम्या ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात को करीब 6 महीने तक सबसे छिपाए रखा। ऐसे में सौम्या ने शो से ब्रेक भी लिया हुआ है। ऐसे में नवंबर के महीने में पहले हफ्ते में एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी अपने फैन्स को सुनाई। सौम्या ने सोशल मीडिया से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट खुद की थी। बताते चलें, एक्ट्रेस टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।
एक्ट्रेस सौम्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में सौम्या के फॉलोर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सौम्या टेलीविजन के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सौम्या करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ भी फिल्म ‘जब वी मेट’ में स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

