टीवी शो ‘बिदाई’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं सारा खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 6 अक्टूबर को उन्होंने ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक संग कोर्ट मैरिज की तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरान कर दिया। कुछ लोगों ने न्यूली वेड कपल को बधाई दी, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, कई लोगों को उनकी ये इंटरफेथ वेडिंग रास नहीं आई।
अब हाल ही में सारा खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन ट्रोल्स को निशाने पर लिया जो उनकी अंतरधार्मिक शादी को लेकर उन पर निशाना साध रहे थे। सारा ने पहले तो उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ये खबर सुनने के बाद उन पर प्यार लुटाया और उसके बाद उन लोगों को लताड़ लगाई, जिन्होंने कपल को ट्रोल किया।
यह भी पढ़ें: साउथ की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 3 साल बाद अब नेटफ्लिक्स पर कर रही है ट्रेंड, झन्नाटेदार क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग
सारा ने वीडियो में कही ये बात
अपने वीडियो में सारा ने इस बात पर जोर दिया कि वह और कृष दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं, लेकिन उनमें जो बात समान है, वह है उनके परिवारों द्वारा सिखाए गए मूल्य। अभिनेत्री ने कहा, “कृष और मैं अलग-अलग संस्कृतियों से हैं, लेकिन हमारा मानना है कि हमारे दोनों धर्मों ने हमें प्रेम करना सिखाया है। हमारे परिवारों ने हमें पहले दूसरों का सम्मान करना और किसी को ठेस न पहुंचाना सिखाया है।”
नहीं मांग रही किसी की मंजूरी: सारा
इसके आगे सारा ने कहा, “कोई भी धर्म आपको किसी दूसरे धर्म या विश्वास को नीचा दिखाना या किसी का अनादर करना नहीं सिखाता। हम अपनी वेडिंग स्टेटस अपने शुभचिंतकों के साथ शेयर कर रहे हैं, किसी की मंजूरी नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि हमें पहले से ही अपने परिवारों और कानून की मंजूरी प्राप्त है।”
सारा ने आखिर में कहा, “मेरे ईश्वर के साथ मेरा रिश्ता, पूरी तरह से मेरा। मेरे ईश्वर ने मुझे सिर्फ प्रेम करना सिखाया है और मैं सिर्फ वही करूंगी। कोई भी धर्म आपको किसी को बुरा-भला कहना या किसी के जीवन में दखल देना नहीं सिखाता।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में जीशान कादरी ने पलटा गेम, तान्या मित्तल के ही खिलाफ हुए राइटर