Sara Ali Khan on KBC: सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके तुरंत बाद एकट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में काम किया। दोनों फिल्मों में सारा अली खान के काम को खूब सराहना मिली। ऐसे में कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में आते ही सारा अली खान छा गईं। लेकिन आपको बता दे, इससे पहले भी सारा अली खान टीवी स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं। हां, उस वक्त सारा को कोई जानता नहीं था। दरअसल, पॉपुलर टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शो में एक दफा सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ आई थीं।

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए इस शो में सारा अली खान ऑडिंयस में बैठीं दिखाई दी थीं। साल 2005 के KBC के सीजन 2 में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अपनी फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में सैफ हॉट सीट पर बैठे थे। वहीं सैफ अपनी बेटी सारा अली खान को भी साथ लाए थे। इस वीडियो में सारा अली खान अपनी एक दोस्त पश्मीना के साथ ऑडियंसके बीच बैठी दिखाई देती हैं। देखें यहां:-

सारा अली खान वीडियो में बहुत क्यूट लग रही हैं। वीडियो में गेम खेलते वक्त अमिताभ बच्चन सैफ से एक सवाल करते दिख रहे हैं। ऐसे में सैफ और प्रीति दोनों को ही उस सवाल का जवाब नहीं आता। इसपर सैफ की छोटी सी बेटी सारा अली खान काफी परेशान होती नजर आती हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन दर्शकों को बताते हैं कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान यहां पिता के कंपेनियन के रूप में आई हैं। ऐसे में बिग बी सारा और उनकी दोस्त पश्मीना का स्वागत करते हैं। महानायक अमिताभ सारा अली खान को कहते हैं आदाब। ऐसे में सारा भी शरमाते हुए आदाब करती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)