Sara Ali Khan: सारा अली खान बॉलीवुड स्टार किड हैं लेकिन उनके भी स्ट्रगल की कहानी है। ‘सिंबा’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्म में काम करने के बाद से ही सारा दर्शकों के बीच अपनी खास छाप छोड़ चुकी थीं। बहुत लोगों ने कहा कि सारा सैफ अली खान की बेटी हैं, उन्हें फिल्में मिलना क्या बड़ी बात है। जबकि ऐसा नहीं था। सारा को ऐसे ही फिल्में नहीं मिल गई थीं। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की। पहले तो खुद पर काम किया। अपनी स्किल्स पर काम किया और फिर पहुंच गईं डायरेक्टर्स के पास काम मांगने के लिए।

जी हां, एक शो में सारा अली खान अपनी फिल्म सिंबा के डाय़रेक्टर रोहित शेट्टी के साथ पहुंची थीं। यहां सारा के सामने रोहित ने सारा अली खान के स्ट्रगल को लेकर बात की। रोहित ने बताया कि सारा ने सच में हाथ जोड़कर काम मांगा है।

रोहित शेट्टी मनीष पॉल के शो मूवी मस्ती विद मनीष पॉल में कहा- ‘हुआ ये कि इस लड़की ने मुझे मैसेज करना शुरू किया। एक बार आया दो बार आया तीन बार आया सर मुझे फिल्म करनी है। इसके बाद मैंने जवाब नहीं दिया। जब दोबारा मैसेज आया तो मैंने कहा आजा। मुझे लगा सैफ अली खान की बेटी है तो बॉडीगार्ड वगैरा के साथ आएगी।’

रोहित ने आगे कहा-‘ जब देखा तो अकेली आ रही थी। मैंने अपनी टीम मेंबर्स को कहा था कि सारा आएगी तो उसे रिसीव कर लेना। तो मुझे बताया गया कि आ गई वो। मैंने पूछा किसके साथ आई है, तो वो बोले अकेले आई है। लोग बोलते हैं ना कि स्टार है स्टार के बच्चे ऐसे वैस , टैंट्रम्स, इन्हें आराम से सब मिल जाता है। मैं सामने बैठा था और इसने मेरे सामने हाथ जोड़े और कहा कि मुझे काम देदो सर।’