Bigg Boss 13, Salman khan: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस सीजन 13 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और फैंस इसे काफी एंजॉय भी कर रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने शो को 5 सप्ताह के लिए बढ़ाने का फैसला किया था जिसके बाद से ये अटकलें लगने लगी थीं कि शायद सलमान खान बीच शो से एग्जिट कर लें। लेकिन बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने प्रशंसकों को खुशखबरी दी है।

वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से फोन पर बातचीत करते हुए कहा था कि बिग बॉस ने शो को 5 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है और मेरी कीमत घटा दी है। सिद्धार्थ ने जब सलमान से कहा कि हॉस्पिटल में भी बिग बॉस उन्हें परेशान कर रह हैं तो इसके जवाब में सलमान ने कहा कि बिग बॉस उन्हें भी परेशान कर रहे हैं। बिग बॉस ने शो को तो 5 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है लेकिन मेरी फीस में कमी कर दी है। हालांकि ये बात सलमान ने सिड से मजाकिया अंदाज में बोली थी।

सलमान के इस कथन से इस बात की तो पुष्टि हो जाती है कि बिग बॉस सीजन 13 में पूरे सीजन होस्ट के रूप में सलमान ही नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले इस बात की अफवाह थी कि जब इस शो को पांच सप्ताह के लिए बढ़ाया गया था तब सलमान इस फैसले से ज्यादा खुश नहीं थे और उन्होंने शो को छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन फिलहाल सलमान ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

इससे पहले ये भी अफवाह थी कि स्वास्थ्य के चलते सलमान शो को छोड़ने वाले हैं। हालांकि बाद में शो छोड़ने के फैसले के पीछे सलमान के स्वास्थ्य की अफवाहों का खंडन करते हुए उनके पिता और लेखक सलीम खान ने कहा था कि सलमान का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और मैंने उनसे शो छोड़ने के लिए नहीं कहा था। मालूम हो कि सलमान 2011 से बिग बॉस होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं अगर बिग बॉस की बात करें तो इस बार घर से विकास पाठक और उर्फ हिन्दुस्तानी भाऊ बेघर हो चुके हैं। वहीं इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, आरती सिंह, आसिम रियाज, शेफाली बग्गा, अरहान खान, मधुरिमा तुली घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।