सलमान खान को बीते दिनों डेंगू हो गया था, जिसके कारण उन्होंने बिगबॉस की शूटिंग बंद कर दी थी। उनकी जगह वीकेंड के वार में करण जौहर शो को होस्ट करते दिखे। लेकिन एक ही हफ्ते बाद सलमान खान शूट पर लौट रहे हैं और इस वीकेंड का वार को होस्ट करते भी दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान डेंगू से पूरी तरह उभर चुके हैं, हालांकि अब भी उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है।
बता दें कि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में भी नजर आए। 26 अक्टूबर को आयुष ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया, इस दौरान सलमान खान को भी वहां स्पॉट किया गया। डेंगू होने के बाद सलमान खान को पहली बार देखा गया। अब इस हफ्ते भाईजान बिगबॉस पर भी नजर आने वाले हैं, इस खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं।
सलमान खान के अपार्टमेंट में मिला डेंगू का लार्वा
सलमान खान को डेंगू होने के बाद बीएमसी की टीम सलमान खान की बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची थी। जहां टीम को दो जगह डेंगू का लार्वा पाया मिला। इसके बाद बीएमसी की टीम ने छिड़काव के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी जांच शुरू की।
आपको बता दें कि सलमान खान पिछले कई सालों से बिगबॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। उन्हें हर साल कहते देखा गया है कि वो शो को होस्ट नहीं करना चाहते, लेकिन मेकर्स उन्हें शो छोड़ने नहीं दे रहे हैं। फैंस को भी सलमान खान की होस्टिंग बेहद पसंद आती है।
पिछले वीकेंड के वार से ठीक पहले ही सलमान खान में डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद डायरेक्टर करण जौहर ने उनकी जगह वीकेंड का वार होस्ट किया था। करण ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई थी, इसी के साथ बिगबॉस के घर में दीवाली की पार्टी भी हुई। करण भी इससे पहले बिगबॉस ओटीटी होस्ट कर चुके हैं, इसलिए दर्शकों को करण का इस तरह शो ज्वाइन करना अच्छा लगा।