Salman Khan Bigg Boss 19: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ होस्ट करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक्टर रियलिटी शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे और वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाएंगे। ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो गया है। बीते दिन 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें ‘दबंग खान’ ने अपनी होस्टिंग से चार चांद लगा दिए।
सलमान खान के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली, जिन्होंने सेट पर आते ही एक्टर के साथ काफी मस्ती भी की और बहुत सारी बातें भी की। इस दौरान तान्या मित्तल ने ‘टाइगर’ से ऐसा सवाल किया, जिसका जवाब सुपरस्टार ने जो दिया अब वह वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ के ‘अनुज’ हैं Bigg Boss 19 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट? गौरव खन्ना ने खुद बताया सच
तान्या मित्तल ने सलमान से किया ये सवाल
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री ली है और शो के सेट पर उन्होंने सलमान खान से सवाल किया कि सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है क्या। इसके जवाब में जो एक्टर ने कहा अब वह काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान ने कही ये बात
तान्या के सवाल पर सलमान ने कहा, “सच्चा प्यार… मुझे नहीं पता। क्योंकि अभी तक हुआ ही नहीं है। न सच्चा प्यार हुआ है न कुछ अधूरा रहा है।” उनका यह जवाब लोगों को काफी पसंद आया और इसे सुनने के बाद हर कोई हंसने लग गया।
‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट्स
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं, जिसमें अशनूर कौर, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, प्रणीत मोरे, नतालिया जानोज़सेक और फरहाना भट्ट का नाम शामिल है।