बिग बॉस 10 में रविवार को सलमान खान ने ओम स्वामी की जमकर खिचाई की। ओम स्वामी बिग बॉस की शुरुआत से ही अपने फेंकने की कला से सबको हैरान किए हुए हैं लेकिन इस बार सलमान ने उनकी ऐसी कलाई खोली की ओम स्वामी अपने बयान से ही पलट गए। दरहसल कुछ दिन पहले लोपा से बात करते हुए ओम स्वामी अपनी लय में फेंकते रहे। ओम स्वामी ने लोपा से कहा कि उसमे बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस बनने के सारी गुण है और वो लोपा को सफल एक्ट्रेस बना सकते हैं। हेमा मालिनी, रेखा और करिश्मा को उन्होंने ही बॉलीवुड में ब्रेक दिलाया था। बॉलीवुड में उनका टैलेंट बैंक है और वो ऐसे ही लोपा को भी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस बना सकते हैं।
.@beingSalmankhan also tells @Shraddhakapoor about #OmSwami's promise to get him married! #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/0UHDR4esI1
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2016
यहीं नहीं ओम स्वामी ने लोपा से कहा कि जब तुम सलमान के सामने नाच रही थी बिल्कुल अनोखी एक्ट्रेस लग रही थी। इसी बात पर सलमान ने ओम स्वामी की जमकर खिचाई की। सलमान ने कहा कि स्वामीजी फेंकते समय थोड़ा कैलकुलेटर तो कर लेते। अभी आप की उम्र है 59 साल जब हेमाजी ने एक्टिंग शुरु की थी तब आप 11 साल के रहे होंगे। सलमान की इस लॉजिक पर ओम स्वामी एक दम अपनी बात से पलट गए और बोले मैंने तो ऐसा बोला ही नहीं। लोपा और ओम स्वामी बिग बॉस की शुरुआत से आपनी आपसी झगड़ों को लेकर घर में छाय हुए हैं। इससे पहले लोपा का डियो भी ओम स्वामी के बैग में मिला था तब भी लोपा और स्वामी मेंं खूब बहस हुई थी। इसके अलावा एक बार ओम स्वामी ये भी कह चुके हैं कि मैं अपनी शक्तियों से तुम्हें जीता सकता हूं।
Wow! @BeingSalmanKhan also sings for the audience on request! #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/wY8rAZPLKZ
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 6, 2016
