टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का जिक्र अक्सर टीवी लवर्स के बीच चलता है। पिछले कई सालों से लगातार सलमान खान इस शो में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 19 में भी वह वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आते हैं। भाईजान के फैंस के बीच अक्सर उनकी फीस को लेकर चर्चा होती है। सभी जानते हैं कि छोटे पर्दे के मशहूर शो के लिए सलमान मोटी रकम चार्ज करते हैं। फाइनली अब मेकर्स ने खुद सलमान की फीस पर बात की है।

कलर्स टीवी के हिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 के शुरू होने से लेकर अब तक यह चर्चा चल रही है कि सलमान खान 150 करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं। इस पॉपुलर शो से जुड़ी तमाम अटकलों पर निर्माता ऋषि नेगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने शो से जुड़े किन राजों से पर्दा उठाया है।

इंडिया टुडे को दिए एक हालिया इंटरव्यू में ऋषि नेगी ने बिग बॉस 19 के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि सलमान वीकेंड का वार में जानने से पहले लगातार एपिसोड देखते हैं और फ्लोर पर जाने से पहले सप्ताह की कुछ जरूरी बातों पर भी ध्यान देते हैं। ऋषि नेगी ने अपनी बात को समझाते हुए कहा, ‘बिग बॉस के घर में क्या हो रहा है, कंटेस्टेंट के साथ क्या हो रहा है, इस पर उनकी मजबूत पकड़ हमेशा रहती है। उनका खुद का एक नजरिया है। बतौर शो के निर्माता हम इसे कैसे देखते हैं, इस पर हमारा भी एक अलग नजरिया है। दर्शकों की ओर से भी लगातार अच्छी-खासी प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं। ऐसे में हम इन सभी चीजों को मिलाकर वीकेंड का वार में दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: Thamma Collection: नहीं थम रहा ‘थामा’ का क्रेज! 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल

अक्सर यह भी देखा जाता है कि सलमान वीकेंड का वार में ईयरपीस लगाए नजर आते हैं। इस पर मेकर्स ने सफाई देते हुए कहा, ‘सुपरस्टार सलमान खान से कोई ऐसी बात कहलवाना संभव नहीं हो सकता है, जिसके ऊपर वह खुद विश्वास नहीं करते हो।’

सलमान खान की फीस पर क्या बोल गए निर्माता?

ऋषि नेगी से हालिया इंटरव्यू में इस बारे में पूछा गया कि क्या सलमान खान की हर सीजन की फीस 150 से 200 करोड़ के बीच है। इस बारे में उन्होंने कोई आंकड़ा बतने से साफ मना कर दिया। इसके अलावा, उन्होंने फीस निर्धारित करने का पूरा कामकाज जियो हॉटस्टार पर डाल दिया। ऋषि नेगी ने कहा, ‘यह कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह से उनके और जियो हॉटस्टार के बीच है। इस वजह से मुझे उसके बारे की जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी अफवाह है या कोई दावा हो। वह हर पैसे के लायक हैं। मेरे लिए, जब तक वह मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं सबसे खुश इंसान हूं।’