Bigg Boss 13, Day 13 Episode:  बिग बॉस का 13वां सीजन अपने 2 हफ्ते पूरे करने के करीब पहुंच चुका है। शो के 13वें दिन लड़कियों के हाथ में लड़कों को नॉमिनेट करने का अधिकार मिलते है घर के अंदर का माहौल ही बिगड़ गया। इस बीच बिग बॉस द्वारा मछलियों का टास्क पूरा करने के दौरान कंटेस्टेंट के बीच काफी बोलबाजी और झगड़े देखने को मिले। इसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) पर इतने भड़क गए कि उनके मुंह से माहिरा के लिए अपशब्द निकल गए।

दरअसल 13वें दिन बिग बॉस (BB13) लड़कों को नॉमिनेशन से बचने के लिए एक कार्य सौंपते हैं। इस टास्क के लिए लड़कों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। इस दौरान जिन लड़कों का तालाब सबसे साफ यानी जिसमें सबसे कम मछलियां होंगी वह विजेता होगा। इसमें लड़कियों को भी जिसे बचाना होता है उसके तालाब में मछलियां डालनी होती है। इसी बीच माहिरा अपनी बात रख रही होती हैं जिसका सिद्धार्थ विरोध करते हैं और उनकी बात काट देते हैं। माहिरा पर सिद्धार्थ काफी भड़क जाते हैं और बहस के दौरान माहिरा सिद्धार्थ को जूता दिखा देती हैं।

माहिरा के जूता दिखाने के बाद तो सिद्धार्थ और गुस्सा हो जाते हैं रिएक्ट करते हुए कहते हैं उनके जूत भी उनकी शक्ल से अच्छे हैं। इस बात इस बार आरती सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला का साथ दिया। आरती ने माहिरा को यहां तक कहा कि सिद्धार्थ ने ये बिल्कुल सही कहा कि माहिरा के जूते भी उनके चेहरे से बेहतर हैं। वहीं आरती सिंह इस बार सिद्धार्थ शुक्ला का साथ दिया। आरती ने माहिरा को यहां तक कहा कि सिद्धार्थ ने ये बिल्कुल सही कहा कि माहिरा के जूते भी उनके चेहरे से बेहतर हैं।

क्या था टॉस्क: बिग बॉस ने एक टास्क दिया था जिसका नाम था- ‘बीबी फिशरी’। कार्य को पूरी सफाई से पूरा करने और जीतने वाले मेल कंटेस्टेंट के आगे से 2 ब्लैक रिंग्स हट जाएंगी। वहीं बचे 4 लड़के नॉमिनेट हो जाएंगे। टास्क में पांचों लड़कों के नाम का एक तालाब बनाया जाता है। सबके तालाब में मछलियां डली हुई होती हैं। लड़कों का काम होता है कि वो अपने-अपने तालाब को साफ करते रहें और अपने तालाब की मछलियां किसी दूसरे लड़के के तालाब में डालते रहें।