Bigg Boss 13, December 27 Written Update:बिग बॉस जैसे जैसे अपने सफर तय कर रहा है वैसे वैसे शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। क्रिसमस को खास बनाने के लिए जहां कंटेस्टेंट के घरवालों ने उनके लिए पसंदीदा डिश बनाकर भेजा था जिसे खाकर लोग काफी भावुक हो गए थे। वहीं घरवालों की सर्वसहमती से शहनाज गिल को घर का नया कैप्टन चुना गया। कैप्टन बनने के बाद शहनाज जहां घरवालों को उनके काम के बंटवारे को लेकर अपना आदेश देते नजर आती हैं वहीं उनकी बातों को घरवाले नजरअंदाज करते नजर आते हैं जिनमें मधुरिमा और विशाल प्रमुख रूप से शामिल होते हैं।
काम को लेकर विशाल और मधुरिमा से शहनाज की काफी तकरार होती है जिसके बाद मधुरिमा शहनाज को काफी भलाबुरा बोल देती हैं। शहनाज जहां मधुरिमा को उठने के लिए बार-बार कहती हैं वहीं वह उनकी बातों को नजरअंदाज कर देती है जिसपर शहनाज मधुरिमा का चादर खींच देती है। शहनाज फिर आपे से बाहर हो जाती है और मधुरिमा का मेकअप बॉक्स उठाकर बाहर फेंक देती है।
डाबर आंवला कॉन्टेस्ट में शेफाली बग्गा, रश्मि देसाई और शहनाज ने रैंप पर वॉक किया। इसके लिए सिड और आसिम जज बने थे।
मधुरिमा के बार-बार सोने पर कुकड़ू कु बजने लगता है जिसपर शहनाज काफी गुस्सा हो जाती है। वह मधुरिमा के पास पहुंचती है और कहती है कि क्या दुश्मनी है। तुम क्यों सो रही हो। मधुरिमा कहती है मैं सोई नहीं हूं। तुम कप्तान बनी हो तो हैंडल करना सीख लो। मधुरिमा सना से कहती है कि कैप्टन बनी हो तो औकात में रहो...
चार रोटी खाने के लिए विशाल कहता है जिसपर अरहान और पारस अपना विरोध जताते हैं। सब आटा कम होने की बात करते हैं। रोटी के लिए फिर सभी घरवालों के बीच महाभारत छिड़ जाता है। खाना ना बनाने को लेकर घरवाले अरहान और शेफाली पर लोग काफी भड़कते हैं।
कैप्टन बनी शहनाज आसिम को टॉयलेट साफ करने की बात कहती है जिसपर वह कहता है कि मैं बेडरूम साफ कर रहा हूं। शहनाज कहती है ये काम सिड कर रहा है जिस पर आसिम कहता है कि वह आज तक बेडरूम साफ करता नहीं दिखा जिसपर सिड अपना विरोध जताता है। इसके बाद दोनों में काफी गाली गलौज होता है...
आधी रात को घरवालों को विशाल ने जगाते हुए कहाकि दरवाजे पर कोई बार बार नॉक कर रहा है। इससे शहनाज काफी डर गईं। विशाल ने कहा कि जिसको सोना है सोए लेकिन मैं बता रहा हूं कोई था। इस घर में कुछ है....
जैसा कि विशाल और शहनाज को कैप्टन बनाने के लिए घऱवालों को अपने पसंदीदा और महंगी चीज की कुर्बानी देनी थी। पारस ने शहनाज के लिए अपने Balenciaga के यैलो स्नीकर्स नष्ट किए थे। बाजार में इनकी कीमत 50 हजार से शुरू होती है जो 1 लाख तक पहुंचते हैं। माना जा रहा है कि जो स्नीकर्स पारस छाबड़ा के पास थे उनकी कीमत 1.2 से 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
खबरों की मानें तो सलमान खान अपने जन्मदिन की वजह से इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे। मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी शो को होस्ट करेंगे। हालांकि इसके बाद सलमान फिर से शो पर वापस आ जाएंगे
बिग बॉस के घर में कैप्टंसी टास्क जीतकर शहनाज घर की नई कप्तान बन गई हैं। शहनाज और विशाल आदित्य सिंह कप्तानी की रेस में बने हुए थे लेकिन ज्यादातर घरवालों ने शहनाज का साथ दिया और वो घर की कैप्टन बन गईं।