Bigg Boss 13, 01 January 2020 Episode: बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज यानी सिडनाज लोगों की फेवरेट जोड़ी में शुमार हो चुके हैं। शो के शुरुआत में जहां पारस की वजह से शहनाज की सिद्धार्थ शुक्ला से नहीं पटती थी वहीं अब एक-दूसरे को प्यार का इजहार तक करने लग गए हैं। और ये सब का गवाह बनती है आरती। सिड और शहनाज एक दूसरे से प्यार का इजहार करने के साथ ही एक-दूसरे की पसंद ना पसंद तक की बात करते नजर आए। वहीं ब्रेकफास्ट और लंच के लिए विशाल-माहिरा के बीच काफी अनबन हो जाती है। इसके बाद विशाल और सिड आपस में बहस कर लेते हैं।
वहीं गार्डेन एरिया में बैठी आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला से पूछती हैं आपको मनाना सबसे मुश्किल है, शहनाज आपको कैसे मना लेती हैं? इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि मुझे शहनाज कौर गिल पसंद है। आरती आगे पूछती है कि आप किस तरह से शहनाज को पसंद करते हैं जिसपर सिड ने कहा- दोस्त के नाते ये मुझे पसंद है। मुझे शहनाज में कुछ भी पसंद नहीं है लेकिन सब कुछ पसंद है।
आरती शहनाज से भी उनका सिद्धार्थ के प्रति हाल-ए-दिल का जायजा लेती हैं और सना से पूछती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ में क्या पसंद है? इसके जवाब शहनाज कहती हैं कि मुझे इसकी जरूरत भी है और उससे प्यार भी है। शहनाज ने ये भी कहा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला जैसा ही लड़का चाहिए।
ये हुए नॉमिनेट
जब नॉमिनेश की प्रक्रिया शुरू हुई तो शेफाली बग्गा ने पारस को किया नॉमिनेट। कहा उनको तमीज से बात करना नहीं आता। वहीं मधुरिमा ने आरती को नॉमिनेट किया। विशाल की जब बारी आई तो शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया। इसके आलावा माहिरा को भी विशाल ने नॉमिनेट किया। माहिरा ने शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया यह कह कर कि वह दूसरी की बातों में टांग अड़ाती हैं। इसके आलावा मधुरिमा को नॉमिनेट किया। आरती की जब बारी आई तो मधुरिमा को नॉमिनेट किया और चेहरे पर लाल निशान लगाया। इसके अलावा शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया। आसिम ने शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया। दोनों इस दौरान काफी बहस कर लिए जिसके बाद शेफाली आसिम के चरणों में गिर गईं।
Highlights
विशाल, माहिरा. शेफाली बग्गा, मधुरिमा हुए नॉमिनेट। इनमें से सना जिसको नॉमिनेट करेंगी वे सीधे सीधे घर से बाहर के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे।
शेफाली जरीवाला ने मधुरिमा को नॉमिनेट किया। इसके आलावा शेफाली ने विशाल को नॉमिनेट किया। शेफाली ने विशाल को कंफ्यूज बताया। उन्होंने कहा पूरा बिहार कंफ्यूज है आपको लेकर। जब रश्मि की बारी आई तो वह माहिरा को नॉमिनेट किया यह कहकर कि तुम्हार पारस के बिना कुछ वजूद नहीं है। इसके अलावा शेफाली जरीवाला को भी रश्मि ने नॉमिनेट किया। सिड ने शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया। इसके आलावा विशाल को नॉमिनेट किया। सिड ने रोटी वाली बात को मुद्दा बनाया।
शेफाली बग्गा ने पारस को किया नॉमिनेट, कहा उनको तमीज से बात करना नहीं आता। वहीं मधुरिमा ने आरती को नॉमिनेट किया। विशाल की जब बारी आई तो शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया। इसके आलावा माहिरा को भी विशाल ने नॉमिनेट किया। माहिरा ने शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया यह कह कर कि वह दूसरी की बातों में टांग अड़ाती हैं। इसके आलावा मधुरिमा को नॉमिनेट किया। आरती की जब बारी आई तो मधुरिमा को नॉमिनेट किया और चेहरे पर लाल निशान लगाया। इसके अलावा शेफाली बग्गा को नॉमिनेट किया। आसिम ने शेफाली जरीवाला को नॉमिनेट किया। दोनों इस दौरान काफी बहस कर लिए जिसके बाद शेफाली आसिम के चरणों में गिर गईं।
बिग बॉस ने लिविंग एरिया में सबको बुलाया है। थोड़ी देर में नॉमिनेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। घर के सदस्य को 2 लोगों को नॉमिनेट करना है।
विशाल चाहता है कि उसके चार पराठें बनाए जाएं लेकिन माहिरा इसके लिए राजी नहीं है। सना कहती है कि पहले दोस्ती यारी में लोग चार पराठे बना देते थे लेकिन जिसकी ड्यूटी है वह नहीं बनाना चाहते इसमें क्या है। इसको लेकर फिर विशाल और सिद्धार्थ शुक्ला आपस में बहस कर लेते हैं।
विशाल किचन में खाना बना रहे होते हैं वहीं मधुरिमा और शहनाज मिलकर उसकी काफी खिंचाई करते हैं। शहनाज कहती हैं कि क्या न्यू ईयर पर विशाल को छोड़ दिया या अभी भी...। मधुरिमा कहती हैं कि अभी चल ही रहा है। शहनाज कहती हैं वह अभी भी बालों पर क्लिप लगाता है। वह मधु कहती हैं कि उसका वह स्टाइल है।
माहिरा शर्मा ने घर में सबके लिए ज्यादा खाना बनाने से मना कर दिया है। शहनाज कहती हैं कि लंच पर ही डिनर भी बना लेते हैं, जिसका माहिरा शर्मा काफी विरोध कर रही हैं। इस बीच ये लड़ाई रश्मि और माहिरा के बीच शुरू हो जाती है क्योंकि माहिरा नहीं चाहती कि डिनर भी लंच पर ही बन जाए। ऐसे में पारस माहिरा को सलाह देते हैं कि सबके लिए ज्यादा खाना बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि विशाल सिंह ज्यादा खाना खाते हैं और माहिरा भी उनके लिए सिर्फ 2 ही परांठे बनाते हैं।माहिरा की इस हरकत से विशाल को गुस्सा आ जाता है और वह घर के बर्तन साफ करने से मना कर देते हैं। वहीं रश्मि भी माहिरा से भिड़ जाती हैं।
बिग बॉस के घर में एक बार नॉमिनेश की प्रक्रिया की शुरुआत होगी। इसके तहत हर सदस्य को दो लोगों को नॉमिनेट करना होगा वह भी कारण बताते हुए। नॉमिनेट करने के लिए नॉमिनेटेड सदस्य के चेहरे पर स्याही का निशान लगाना होगा। आसिम शेफाली जरीवाला को नॉमि्नेट करते हैं।
कैप्टन शहनाज कहती हैं कि लंच पर ही डिनर भी बना लेते हैं। माहिरा शर्मा इसका काफी विरोध करती हैं। इस बीच ये लड़ाई रश्मि और माहिरा के बीच शुरू हो जाती है क्योंकि माहिरा नहीं चाहती कि डिनर भी लंच पर ही बन जाए।
कल के एपिसोड में विशाल और मधुरिमा के रिश्ते की कड़वाहट फिर से जग जाहिर हो गई। दोनों के बीच झगड़ा इस हद तक बढ़ गया था कि एक दूसरे के उपर गंदे कमेंट तक कर डाले। मधुरिमा ने तो विशाल के उपर हाथ तक तान दिया था। इसके बाद विशाल गुस्से से आग बबूला हो गए और मधुरिमा को घटिया औरत तक कह दिया।