Salman Khan Abhinav Kashyap: ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए। दरअसल, अभिनव ने कई पॉडकास्ट में जाकर अभिनेता और उनके परिवार पर तीखे आरोप लगाए थे। उन्होंने ‘सिकंदर’ एक्टर को बदतमीज, गुंडा तक कह दिया था।
इसके बाद कुछ हफ्तों पहले एक्टर ने बिना नाम लिए ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में उन्हें लेकर बात की थी और मुंहतोड़ जवाब भी दिया। अब एक बार उन्होंने सलमान खान ने अभिनव कश्यप का जिक्र किया है। उन्होंने हालिया वीकेंड का वार में स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ बात करते हुए अभिनव पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें: ‘सेट पर लेट…’, ‘सिकंदर’ डायरेक्टर के आरोप पर पहली बार बोले सलमान खान, अरिजीत कंट्रोवर्सी पर भी किया रिएक्ट
सलमान ने किया अभिनव पर पलटवार
दरअसल, रवि के साथ बात करते हुए सलमान खान ने अरिजीत से अपनी लड़ाई, एआर मुरुगदॉस के सेट पर लेट आने के आरोप और अभिनव कश्यप को लेकर बात की। मुरुगदॉस की बात खत्म करने के बाद एक्टर ने कहा, “एक और है, हमारे पास। हमारे एक ‘दबंग’ इंसान है। वो भी आजकल… अभी मेरे साथ उन्होंने आमिर खान को भी लपेटा में ले लिया। मुझे सिर्फ इतना ही पूछना है, पिछले वीकेंड का वार में मैंने ऐसे ही बोला था कि काम करो यार, किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है, तो आज वापस से पूछना चाहता हूं कि काम मिला क्या भाई?”
इसके आगे सलमान खान ने कहा, “और ऐसी हरकतें करने के बाद हर एक की बुराई करोगे आप, ये जो जितने-जितने नाम आप ले रहे हो, मतलब की इंटैलिजेंस की हद होती है, ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे, अब इनके साथ जितने भी जुड़े हैं वो भी नहीं करेंगे और फिर जब हमने आपको एक पिक्चर ऑफर की सेकंड, आपने बोला नहीं करेंगे। जो तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, वो तो आपने अभी जाकर सब बर्बाद कर दिया। मुझे बात बुरी बस एक ही चीज लग रही है कि आपने खुद को बर्बाद कर दिया।”
खुद के परिवार के पीछे पड़ो: सलमान
अभिनेता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी के परिवार के पीछे पड़ना है, तो खुद के परिवार के पीछे पड़ो यार, अपने भाई के पीछे पड़ो। उससे प्यार कर लो, माता पिता से प्यार कर लो, बीवी बच्चों का ख्याल कर लो। इतना तो कर ही सकते हो यार। अगर कोई आपको एक सलाह देता है कि भाई सोच-समझकर बोला करो, तो मैं तुम्हें ग्रो करते हुए देखना चाहता हूं, अच्छा लिखता है, ये गली नहीं जाओ, वापस से हाइवे पर आ जाओ।”
यह भी पढ़ें: ‘हर बात ऑन एयर नहीं होती’, पक्षपात का आरोप लगने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अमाल ने कुछ ऐसी…