बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आजकल-2 में नजर आई थीं। ये फिल्म साल 2009 में आई उनके पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म लव आजकल का सीक्वल थी। लेकिन सारा के पिता की फिल्म की तरह इस फिल्म को दर्शकों से प्यार नहीं मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं फिल्म में सारा और कार्तिक के काम की काफी आलोचना भी हुई। सारा की लव आजकल के फ्लॉप होने पर जब सैफ अली खान से पूछा गया तो उन्होंने अपनी बेटी का बचाव करते हुए कहा, ‘सारा पर मुझे गर्व है फिल्मों का हिट और फ्लॉप होना सिनेमा का एक हिस्सा है।’
इससे पहले लव आजकल के फ्लॉप होने के बारे में जब सारा अली खान से पूछा गाय था, तो उन्होंने कहा था, मेरा काम फिल्म के रिलीज होने से पहले तक था उसके बाद फैंस पर डिपेंड करता है कि वो किस फिल्म को देखना चाहते हैं और किस को नहीं। ये पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान अपनी बेटी सारा के लिए प्रोटेक्टिव दिखाई दिए हैं। इससे पहले भी जब उनसे सारा अली खान के साथ फिल्म करने के बारे में सवाल पूछा गया था, तब सैफ ने कहा था कि मेरी सारा के साथ काम करने को लेकर कुछ शर्तें हैं।
गौरतलब है कि सैफ ने कहा था कि वो बेटी सारा के साथ तब ही किसी फिल्म में काम करेंगे जब फिल्म किसी फिल्म का डायरेक्टर अच्छा हो और फिल्म की स्क्रिप्ट में दम हो। सैफ के मुताबिक उनकी और सारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल कर सकती है।
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म कूली नं1 में नजर आने वाली हैं इसके अलावा वो धानुष और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे में भी दिखेंगी। वहीं सैफ अली खान की बात करें तो वो बंटी और बबली 2 की तैयारी में जुटे हैं।