टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ लगभग सभी ने देखा होगा। इस शो में ‘गोपी बहू’ के किरदार में जिया मानेक ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। अब ‘गोपी बहू’ ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वरुण जैन से शादी कर ली है और उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। हालांकि, अचानक यह खबर सुन उनके फैंस खुश होने के साथ-साथ थोड़े शॉक्ड भी हो गए हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को लोगों की नजरों से दूर रखा। बता दें कि इस कपल ने अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की।
जिया मानेक ने की शादी
21 अगस्त, गुरुवार को जिया मानेक और वरुण जैन ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की। फोटो में एक्ट्रेस पारंपरिक गहनों से सजी गोल्डन साउथ इंडियन साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, वरुण ने डार्क येलो कलर का कुर्ता पहने हुए नजर आए। इन फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, “ईश्वर और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ, हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल तक। हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी हैं। इस दिन को खास बनाने वाले सभी प्रियजनों का प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं। मिस्टर और मिसेज जिया और वरुण के रूप में हंसी, रोमांच, यादों और साथ से भरी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।”
कौन है जिया के पति वरुण?
जिया मानेक के पति वरुण जैन भी टीवी एक्टर हैं। उन्होंने साल 2010 में ‘काली – एक अग्निपरीक्षा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी के किरदार में नजर आए, जहां उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद फैंस ने वरुण जैन को ‘साथ निभाना साथिया’ में जिया के ऑन-स्क्रीन देवर चिराग मोदी के रूप में देखा था।