Sa Re Ga Ma Pa Little Champs: टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो सारेगामापा के मंच पर नन्हें उस्ताद अपने संगीत से हुनर का शानदार नजारा पेश कर रहे हैं। ऐसे में जब कंटेस्टेंट अपनी गायकी से समां बांध रहे हैं तो फिर शो के होस्ट मनीष पॉल कहां पीछे रहने वाले। मनीष पॉल शो के जज कुमार सानु के सामने अपने दिल की फरियाद बताते हुए कहते हैं कि वो गाना सीखना चाहते हैं। मनीष पॉल की फरियाद सुन कुमार सानु कहते हैं बिल्कुल सीखो।
इसके बाद कुमार सानु, मनीष से पूछते हैं क्या गा रहे हो। मनीष मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि दादा मैं आपका गाना गा रहा हूं बंगाली में। इसके बाद मनीष गाना गाने की जगह कुमार सानु की नकल करने लगते हैं। मनीष के इस अंदाज को देख शो के जजेज हंस पड़ते हैं वहीं कुमार सानु की कॉपी करने पर शो के जज उदित नारायण उनसे कहते हैं कि मनीष तुम्हारे खड़े होने का स्टाइल भी कुमार जैसा नहीं लग रहा है। जिसपर मनीष कहते हैं कि उदित जी आपने कितनी बार कुमार सानु दादा को खड़े हुए देखा है जिसपर उदित कहते हैं कि कुमार सानु आज बड़े बड़ो को खड़ा करके यहां बैठा हुआ है।
12 साल के सक्षम और 12 साल की ही सई विनीत प्यारेलाल जी के कपोंज किए हुए सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने अपने सुरों से दर्शकों और जजेज को काफी इम्प्रेस कर दिया है। दोनों के मजेदार परफॉर्मेंस को देखकर प्यारेलाल जी के चेहरे पर भी हंसी आ गई है।
प्यारेलाल जी ने बताया कि रफी साहब को कभी भी बुरा नहीं लगता था। वो चाय के काफी शौकीन थे जब भी उनसे चाय के लिए कहो तो वो हमेशा तैयार रहते थे।
मशहूर गीतकार प्यारेलाल जी के संगीत पर तीनों जजेज उदित नारायण, कुमार सानु और अल्का याग्निक सुर से सुर मिलाते हुए नजर आएंगे। प्यारेलाल मंच पर अपनी पत्नी के साथ आए हुए हैं।
मनीष मजाकिया अंदाज में कुमार सानुु से कहते हैं कि दादा मैं आपका गाना गा रहा हूं बंगाली में। इसके बाद मनीष गाना गाने की जगह कुमार सानु की नकल करने लगते हैं। मनीष के इस अंदाज को देख शो के जजेज हंस पड़ते हैं
उदित नारायण, कंटेस्टेंट के गाने से इतना ज्यादा खुश होते हैं कि कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए अग्रेंजी भाषा में उसकी तारीफ करते हैं। उदित नारायण के मुख से अंग्रेजी भाषा सुनकर सभी लोग काफी ज्यादा खुश होते हैं क्योंकि इस दौरान उदित नारायण का अंदाज काफी निराला नजर आता है।
कुमार सानु प्यारेलाल जी से रिक्वेस्ट करते हुए कहते हैं कि वो उनका सॉन्ग एक हसीना थी पर परफॉर्म करना चाहते हैं। प्यारेलाल जी कहते हैं बिल्कुल गाओ इसके बाद कुमार सानु कर्ज फिल्म के इस गाने पर अल्का याग्निक के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं। कुमार सानु का गीत सुन प्यारेलाल जी खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते और जमकर कुमार की तारीफ करते हैं।
मशहूर गीतकार प्यारेलाल जी के संगीत पर तीनों जजेज उदित नारायण, कुमार सानु और अल्का याग्निक सुर से सुर मिलाते हुए नजर आएंगी।
सईं और राधिका आज जबरदस्त परफॉर्मेेंस देते हुए नजर आएंगे। दोनों गायक श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया के सॉन्ग बिजली गिराने मैं हूं आई पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।