टीवी के बेहतरीन सीरियल का जिक्र होगा, तो सबसे पहले अनुपमा का नाम लिया जाएगा। पिछले कुछ साल से रुपाली गांगुली स्टारर यह सीरियल लोगों का पसंदीदा बन चुका है। सोशल मीडिया पर शो के कुछ डायलॉग या सीन चर्चा में आ जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। दरअसल, अनुपमा के दो सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं, और लोगों के बीच चर्चा की वजह बन गए हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रुपाली गांगुली के अभिनय को टीवी लवर्स लंबे समय से अनुपमा के लिए सराहते नजर आ रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में भी यह सीरियल टॉप पर रहता है, और लोगों का भरपूर प्यार हासिल करता है। इस शो का नाम उन चुनिंदा सीरियल की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके अपकमिंग एपिसोड का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। साथ ही, इस बात पर ध्यान देते हैं कि शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।
अनुपमा सीरियल के 12 जनवरी को दिखाए गए एपिसोड के दो सीन्स ने सुर्खियां बटोर ली है। दर्शक इनकी सराहना करते हुए सीन की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पहला सीन वह है, जब अनुपमा ने गौतम को उसकी औकात दिखाने का काम किया। बता दें कि गौतम ने कहा, ‘अपने बच्चे पर हक जमाना मेरा हक है, और गौतम गांधी अपना हक लेने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहेगा।’ रुपाली ने इसका तीखा जवाब देते हुए ऊंची आवाज में कहा,’अपनी लिमिट में रह, नहीं तो मेरा दिमाग बहुत ज्यादा खराब हो जाएगा। लिमिट में हां.. लिमिट में…’
यह भी पढ़ें: ‘भगवान का शुक्र बेटी नहीं है…’ कॉमेडियन भारती सिंह ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात?
दूसरा सीन भी काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है, जिसमें अंश अपने साथ प्रार्थना को शाह हाउस ले जाने की कोशिश करता है। ऐसे में गौतम ने प्रार्थना का हाथ जोर से पकड़ लिया, और उसे जाने से रोका। इसके बाद अनुपमा ने गुस्से में कहा, हाथ छोड़ गौतम गांधी वरना सच में तोड़ दूंगी। गौतम यह सुनकर डर जाता है, और प्रार्थना का हाथ छोड़ देता है। यह सीन भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है।
