Bigg Bos 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है, शो में इस बार अशनूर कौर भी हैं जो महज 21 साल की हैं। अशनूर कौर ने कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया है, उन्हें हिना खान के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार में देखा गया था।

बिग बॉस 19 में अशनूर और अभिषेक बजाज साथ में काफी टाइम स्पेंड करते हैं और अक्सर अकेले ही बातों में खोए रहते हैं। शो का नया प्रोमो भी सामने आया है जिसमें दोनों काफी क्लोज दिख रहे हैं। लेकिन रोहन मेहरा का कहना है कि ये मिसलीडिंग है।

रोहन मेहरा खुद भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं और वो अशनूर के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में भी नजर आए थे। शो में वो अशनूर के बड़े भाई के रोल में थे और रियल लाइफ में भी उनकी बॉन्डिंग भाई-बहन वाली ही है। अशनूर हर साल राखी पर रोहन को राखी बांधती हैं।

दिशा पाटनी संग ‘एक ऊंचा लंबा कद’ गाने के रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार, झलक देख लोगों को याद आई कटरीना

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रोहन मेहरा ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ”अभिषेक और अशनूर के बीच की हर आम बातचीत को झूठे प्यार के एंगल में बदलना बंद करो। हर बातचीत रोमांस की कहानी नहीं होती। प्रोमो को जिस तरह से एडिट किया जा रहा है, वह पूरी तरह से भ्रामक और अनुचित है।”

हालांकि लोग रोहन को कह रहे हैं कि उन्हें ओवररिएक्ट नहीं करना चाहिए। सच क्या है वो अशनूर और अभिषेक ही जानते हैं। लोगों का कहना है कि अशनूर एडल्ट हैं और 21 साल की हैं तो उन्हें अपने फैसले लेने का हक है।

‘वो उसे मूर्ख बनाते हैं’, सुनीता अहूजा ने की पंडित की बेइज्जती तो गोविंदा को मांगनी पड़ी माफी