Raveena Tandon, Nach Baliye: स्टार प्लस के शो नच बलिए सीजन 9 में हर दम कोई न कोई बड़ा ट्विस्ट या शॉकिंग टर्न देखने को मिलता है। इस बार तो रवीना टंडन ही शो पर एक कंटेस्टेंट पर भड़क गई थीं। जी हां, कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस मधुरिमा ने ऑनस्टेज कुछ ऐसे रिएक्शन्स दिए जिसे देख कर रवीना टंडन भी खुद को रोक नहीं पाईं और बोल पड़ीं-  ‘मधुरिमा बी प्रोफेशनल’। दरअसल, शो नच बलिए के लास्ट एपिसोड में जमकर बवाल हुआ। शो कि कंटेस्टेंट मधुरिमा और विशाल में हमेशा अनबन रहती है। लेकिन इसबार ऑनस्टेज ही दोनों आपस में भिड़ गए।

विशाल ने कहा- ‘औरतों की इज्जत का बहुत बड़ा बवाल मचा रखा है इन्होंने, एक औरत एक औरत की इज्जत न करे..और खुदी उसी औरत के लिए एक अन्य औरत (इनकी मॉम) आकर कह कि मैं इनकी इज्जत नहीं करता..औरतों की इज्जत बहुत जरूरी है! वाह।’

इस पर भड़कते हुए मधुरिमा पलटकर जवाब देते हुए कहती हैं- ‘मैंने तुम्हारी मां की कभी बेई….।’ ऐसे में विशाल उन्हें अपनी बात पूरी नहीं करने देते। इस पर मधुरिमा गुस्से से लाल हो जाती हैं और माइक पकड़ कर अपने एक्स के ऊपर फेंक देती हैं। देखें वीडियो:-

ये देख कर शो के जज अहमद खान और रवीना टंडन देख कर दंग रह जाते हैं। इसके बाद रवीना के सब्र का बांध टूटता है और वह बोल पड़ती हैं कि ‘ये हो क्या रहा है यहां?’ अहमद कहते हैं- ‘अगर आपको रिलेशन नहीं जमता तो खत्म करो।’ इस बीच मधुरिमा कहती हैं-‘आप हमें ऐसे ही एलिमिनेट कर दो।’ तभी रवीना को गुस्सा आ जाता है और वह झट से भड़कते हुए मधुरिमा से कहती हैं- ‘मधुरिमा बी प्रोफेशनल’। रवीना को भड़कते देख माहौल गर्मा जाता है।

(और Entertainment News पढ़ें)