एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स में काम कर दर्शकों के दिलों में खास छाप छोड़ी है। रश्मि देसाई ने 16 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस बीच उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था। एक्ट्रेस बताती हैं कि कैमरा के सामने काम करने के लिए शुरुआती दिनों में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। कास्टिंग काउच को लेकर भी एक्ट्रेस ने काफी खुलासे किए।
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें एक शख्स मिला था जो 16 साल की बच्ची को बहकाना और उससे एजवांटेज लेना चाहता था। काम की आड़ में वह रश्मि देसाई को गलत राह पर लेजाने की कोशिश में था। कास्टिंग काउंच पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई बोलीं कि हां मैंने सैक्सिजम झेला है। क्योंकि उस वक्त ऐसा होता था कि अगर आप कास्टिंग काउच से नहीं गुजरे हैं तो आपको काम नहीं मिल सकता।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया- ‘मुझे आज भी उसका नाम याद है, क्योंकि उसने जैसे मेरे साथ बिहेव किया था वह मैं भूल नहीं सकती। उसका नाम सूरज था। अब नहीं जानती मैं कहां है वो क्या कर रहा है वो। पहली बार जब वो मुझे मिला था तो मैंने उससे नॉर्मल कॉन्वर्जेशन शुरू की। तो उसने मुझसे पूछा कि अपनी स्ट्रेटेस्टिक बताओ? उस वक्त मेरी इंग्लिश बहुत खराब थी।’
एक्ट्रेस आगे बोलीं- ”तो मुझे समझ नहीं आता था, मैंने पूछा स्टैटेस्टिक मतलब क्या होता है प्लीज बताओगे? तो वो समझ गया था कि मैं इंडस्ट्री के हालातों से अवगत नहीं हूं, कि यहां काम कैसे होता है। वो पहला शख्स था जिसने मुझसे एडवांटेज लेने की कोशिश की। उसने मुझे मॉलेस्ट करने की बेस्ट लेवल की कोशिश की थी।”
रश्मि ने कहा- ‘फिर उसने मुझे पहली बार ऑडिशन के लिए बुलाया। मैं वहां तैयार हो कर चली गई। जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि उसके अलावा कोई वहां नहीं था। कोई कैमरा भी नहीं था। उसने पूरी कोशिश की कि मुझे ड्रिंक में कुछ मिला कर पिलाए, बेहोश करे और एडवांटेज ले। तो मैं लगातार कह रही थी कि मुझे नहीं करना मुझे नहीं करना। वह मेरे माइंड को काबू करना चाहता था। एक 16 साल की लड़की को काबू करना ऐसों के लिए बड़ा आसान काम होता है, जिसे दुनिया की कुछ खास समझ न हो। मैं 16 साल की थी।’
