रश्मि देसाई छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी शो किए, लेकिन एक्ट्रेस को जिस शो ने पहचान दिलाई वह ‘उतरन’ था। इसमें रश्मि ने ‘तपस्या’ का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री की प्रोफेशनल लाइफ जितनी चर्चा में रही, उतनी ही पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट का हिस्सा रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन को लेकर बात की है। रश्मि ने बताया कि वह लगभग 8 सालों तक डिप्रेशन से घिरी रहीं। इस दौरान उनके दिल-दिमाग पर काफी ज्यादा बोझ भी था।
रश्मि ने झेला 8 साल तक डिप्रेशन
रश्मि ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “एक वक्त था जब मैं लगभग 8 सालों तक डिप्रेशन में रही, बहुत बोझ था जिसे मैं ढो रही थी। सालों लग गए मुझे उन चीजों से निकलने में और दोबारा शुरुआत करने में और अब मैं वापस आ चुकी हूं। मुझे ऐसा लगता है कि उतार-चढ़ाव आप खुद तय करते हैं।
आपके काम का सफर कोई और तय नहीं करता। काम मुझे शांति देता है और इसी से मैं बाकी चीजों से दूर भी रहती थी, जिसका एहसास मुझे बहुत बाद में हुआ। अब मैं दोनों ही तरफ बहुत अच्छे से काम कर रही हूं और मैंने बहुत खूबसूरती से संतुलन भी बनाया हुआ है।”
मुझे कई जगहों से हटा दिया जाता: रश्मि
पर्सनल लाइफ के बाद रश्मि ने टीवी इंडस्ट्री को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि लोग आपको टीवी इंडस्ट्री में एक कैटेगरी में बांध देते हैं। रश्मि ने कहा, “जब लोग मिलते हैं तो वो कुछ चीजें करते हैं, वे बातें करते हैं और अच्छे से बात करते हैं। लेकिन निजी तौर पर मेरे साथ बहुत बार धोखा हुआ है।
मुझे बुरा लगता है कि आप मुझे लंबे वक्त से जानते हो और मैं कुछ अच्छा करना चाहती हूं, लेकिन इसके बाद भी मुझे कई जगहों से हटा दिया जाता। तो मुझे ऐसा लगा कि मेरा शायद वक्त खराब होगा।”
