Ramayan: टीवी के सबसे पॉपुलर धार्मिक सीरियल रामायण आज से तकरीबन 35 साल पहले आया था। जिसके एक-एक किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल रामानंद सागर की रामायण में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए पिछले लंबे समय से प्रभा मिश्रा का नाम सामने आता रहा है। मीडिया में और गूगल पर भी मंदोदरी के विषय में लिखते ही प्रभा मिश्रा का नाम सामने आता है।

लेकिन हाल ही इस खबर पर बड़ा खुलासा हुआ, दैनिक भास्कर के मुताबिक मंदोदरी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रभा मिश्रा नहीं बल्कि जाने-मानें अभिनेता भरत भूषण की बड़ी बेटी अपाराजिता भूषण हैं। दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए खुद अपराजिता ने कहा, मैं अपराजिता भूषण, भारत भूषण जी की बड़ी बेटी हूं और अपने परिवार के साथ पुणे में रहती हूं। मैं करीब 23 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थी और मैंने अपना आगे का करिअर बतौर एक लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बनाया है।

ये इसी साल जनवरी के महीने की बात है। जब कुछ शुभचिंतकों ने मेरे ध्यान में यह बात लाई कि इंटरनेट पर ‘मंदोदरी’ शब्द को सर्च करें तो रामानंद जी की रामायण में मंदोदरी की आपकी भूमिका आपके नाम से नहीं, बल्कि बीके प्रभा मिश्रा के नाम से आती है। यह बात तब की है जब न तो कोई कोरोना संकट था और न ही रामायण के दोबारा प्रसारण की कोई योजना थी। मैं शॉक्ड रह गई क्योंकि मेरे नाम और काम पर आघात यह सब पिछले 15 साल से चल रहा था। मैंने गूगल सर्च करके पुराने लिंक खोजे और पाया कि मेरे शुभचिंतक सही कह रहे थे।

मैंने पाया कि जिन प्रभा मिश्रा के नाम को रामायण की मंदोदरी बताया जा रहा है वे प्रतिष्ठित संस्था ब्रह्मकुमारीज से जुड़ी हैं। इसके बाद मैंने ब्रह्मकुमारीज संस्था से सम्पर्क किया और उन्हें पूरी बात बताते हुए कहा कि इससे तो मेरा काम और मेरी पहचान ही गुम हो गई है। उन्होंने मेरी बात बहुत गंभीरता से सुनी और मदद के लिए तुरंत कदम उठाए। उन्हीं के माध्यम से मैंने प्रभा मिश्रा से सम्पर्क किया। लेकिन दो महीने तक उन्होंने कोई स्पष्टता नहीं दी। तभी अचानक कोरोना लॉकडाउन में दूरदर्शन ने रामायण को फिर से दिखाने का फैसला किया और मुझे मेरी पहचान मीडिया के साथियों और बीके प्रभा की मदद से वापिस मिल गई।