27 साल पहले बने पौराणिक धारावाहिक श्रीकृष्णा की इन दिनों दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण हो रहा है। 90 के दशक में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तमाम चमकीले टीवी शोज के बीच भी इसकी टीआरपी सबसे उपर है। इस धारावाहिक के हर किरदार ने अपनी एक्टिंग से उसे जीवंत बनाया तो शकुनि के रोल में नजर आए जय प्रकाश शर्मा (जेपी शर्मा) ने भी कम ध्यान नहीं खींचा।
राजस्थान के नागौर जिले के छोटे से गांव ठाणी लाडनू में गरीब परिवार में जन्में जेपी शर्मा ने शकुनि के किरदार को पाने के लिए रामानंद सागर के सामने चुनौती दे दी थी। बचपन से ही पोलियो से ग्रसित जेपी शर्मा यूं तो दिव्यांग थे लेकिन उनके अंदर हुनर की कमी नहीं थी। पढ़ाई के दौरान वे भाषण और कविता पाठ में भाग लिया करते तो पैरों में हाथ लगा कर चलने के कारण उनको लोग शकुनि भी कहकर बुलाते थे।दिव्यांग होने के कारण इनके साथी इन्हे बहुत परेशान करते थे।
योग से सुधरी पैरों की हालत
जेपी शर्मा को जब योग के बारे में पता चला तो वे भी योग करने लगे। कब्रिस्तान में चार सालों तक यो योग करते रहे और आसपास के गांव में उन जैसे दिव्यांग लोग उनसे प्रेरित होकर उनके साथ जुड़ते रहे। योग के कारण उनको पैरों में काफी सुधार हुआ और उनको अब पैर पर हाथ लगा कर चलने से छुटकारा मिल गया।
मुंबई में किया सुपरवाइजर की नौकरी
अभिनय के क्षेत्र में जेपी शर्मा हमेशा जाना चाहते थे। वे मुंबई आ गए। यहां संघर्ष शुरू हुआ। जीवन यापन के लिए उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नाईट सुपरवाइजर की नौकरी करनी पड़ी। इसी दौरान वे हिंदी ड्रामा से जुड़े और छोटे छोटे रोल करने लगे। एक रोज जेपी शर्मा की मुलाकात शोले फिल्म के जलाल आगा से हुई। एक नाटक में किन्नर का रोल करने के लिए जेपी शर्मा को महाराष्ट्र सरकार से बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला। यहां से उन्हें रोल ऑफर होने लगे।
ऐसे मिला शकुनि का किरदार
वासुदेव बने सुनील पांडे ने जेपी शर्मा को बड़ौदा जाने की सलाह दी। उस वक्त श्रीकृष्णा में महाभारत की शूटिंग की जा रही थी। यहीं उनकी मुलाकात नंद बाबा बने शहनवाज प्रधान से हुई जिन्होंने शकुनि के ऑडिशन के लिए एंट्री दिलाई। रामानंद सागर ने जेपी शर्मा से कहा कि हमारे हर किरदार के लिए कम से कम चार विकल्प हैं। तब जेपी शर्मा ने कहा कि मेरा सबके साथ मुकाबला करा दीजिए, जो जीतेगा उसे ही शकुनि का किरदार दे दीजिएगा। रामानंद सागर जेपी शर्मा के आत्मविश्वास के कायल हो गए और शकुनि का किरदार उन्हें दे दिया। जेपी शर्मा को इस किरदार के लिए रोजाना 3500 रूपये मिलते थे।
इन सीरिल्स में भी आए नजर
जेपी शर्मा ने श्रीकृष्णा के अलावा दूरदर्शन के सीरियल आंखें में कंगारू विलेने, अलिफ लैला में तुतन फीतना भूत, स्टार प्लस में साईं बाबा सीरियल में दंगडू, पृथ्वीराज चौहान में जयमल, हिम्तारूचा और जय गंगा मईया में मुख्य विलेन का रोल कर चुके हैं। इसके अलावा जलाल आगा के साथ थियेटर पृथ्वी में कई शो किए हैं। इसके साथ ही डिस्कवरी व नेशनल ज्योग्राफी जैसे चैनलों पर व अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।