टीवी और बड़े पर्दे के जाने-माने अभिनेता राम कपूर ने कुछ महीने पहले अपने फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में दिए एक किसिंग सीन की शूटिंग के बारे में बात की थी। अभिनेता ने कहा था कि यह सीन एकता कपूर का आइडिया था। उन्होंने बस उनकी बात को फॉलो किया। राम का यह कमेंट वायरल होने के बाद एकता ने तुरंत सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और उसमें बिना किसी का नाम लिए अनप्रोफेशनल एक्टर्स के बारे में बात की। हालांकि, यूजर्स ने यह मान लिया था कि एकता का तंज राम को लेकर ही था।

अब राम कपूर की वाइफ गौतमी कपूर ने इस कंट्रोवर्सी पर बात की है। एक्ट्रेस ने एकता के पोस्ट और राम के उस किसिंग सीन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। गौतमी ने इंटरव्यू में कहा कि राम सच कह रहे थे और एकता शायद किसी और के बारे में बात कर रही होंगी। सिर्फ इतना ही नहीं, गौतमी ने बताया कि जब एक्टर ने उन्हें इस सीन के बारे में बताया, तो उन्होंने फोन काट दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘मैं किसी व्यक्ति जैसा दिखता हूं…’, जब इमिग्रेशन चेक पर रोक लिए जाते थे इमरान हाशमी, बोले- मुझे तुरंत एक तरफ…

गौतमी ने एकता को लेकर कही ये बात

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए गौतमी ने कहा, “राम ने जो कुछ भी कहा वह सच था। मुझे लगता है कि इसे गलत समझा गया। वहीं, हो सकता है कि वह (एकता) किसी दूसरे शो के किसी दूसरे एक्टर के बारे में बात कर रही हों या हो सकता है कि वह किसी और चीज के बारे में बात कर रही हों।” इसके बाद गौतमी ने एकता की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार मेकर बताया। राम की वाइफ ने कहा कि एकता की सोच में हमेशा बहुत क्लैरिटी रही है। यह सीन इंडियन टेलीविजन पर पहला ऑनस्क्रीन किस था और इसे राम और साक्षी तंवर पर फिल्माया गया था।

ऐसा था गौतमी का रिएक्शन

इसके बाद गौतमी ने बताया कि उन्हें इस किसिंग सीन के बारे में कैसे पता चला। उन्हें सबसे पहले राम का फोन रात 2:30 बजे आया था और यह जानने के बाद उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं उस समय एक मां थी, जो बच्चे को फीड करवा रही थी। इसलिए मेरा पहला रिएक्शन फोन काटना था।”

फिर जैसे-जैसे रात बढ़ी गौतमी ने इसके बारे में ज्यादा सोचा और महसूस किया कि ये सिर्फ एक्टर हैं, जो अपना काम कर रहे हैं। फिर उन्हें याद आया कि टेलीविजन सेट एक ऐसी जगह होती है, जहां रोमांस के लिए कोई जगह नहीं होती।

इसके आगे गौतमी ने कहा, “मैं उन्हें इतनी मुश्किल स्थिति में क्यों डाल रही हूं। उस समय राम लगातार काम कर रहे थे, कभी-कभी 48 घंटे तक। इसलिए जब उन्होंने राम का फोन काटा, तब से लेकर अगली सुबह तक वह काफी बेचैन रहीं। फिर जैसे ही सुबह वह घर वापस आए, तो मैंने बस उन्हें गले लगाया।” गौतमी ने यह भी बताया कि राम ने सीन शूट होने के बाद उन्हें उसके बारे में बताया था।

यह भी पढ़ें: ‘पत्नी ज्योति सिंह के वियोग में…’ अपनी बर्थडे पार्टी में धुत दिखे पवन सिंह तो सपा नेता बोले- उनके खिलाफ साजिश हो रही