Rakhi Sawant, Shefali Zariwala: राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) पर अपना गुस्सा निकालती हुई नजर आ रही हैं। शेफाली ने कुछ दिनों पहले बिग बॉस में सना को कॉमेंट किया था कि वह ‘पंजाब की राखी सावंत’ हैं ऐसे में अगले दिन ही राखी सावंत ने इस सीन पर रिएक्ट करते हुए आपत्ति जताई थी कि उनका नाम गलत तरीके से लिया जा रहा है।
बिग बॉस के घर में अभी पीछे फिर से राखी सावंत का नाम इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी BB13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की ‘टांग तोड़ने’ की धमकी देती दिख रही हैं। राखी इस वीडियो में कहती हैं- ‘शेफाली पहली बात को जब तुम घर से बाहर निकलोगी तो तुम्हारी टांग तोड़कर तुम्हारे हाथ में दे दूंगी।जिन जिन लोगों ने मेरा नाम इस्तेमाल किया है.. उन सबपर मैंने सू कर दिया है यानी केस कर दिया है। कि मेरा नाम अच्छे से इस्तेमाल हो बुरी तरह से नहीं। कांटा लगा शेफाली जरीवाला तुमपर बहुत कांटे लगे हैं, बाहर आओगी तो तुम्हारे सारे कांटे निकालूंगी।’
अभी 22 तारीख के एपिसोड में भी राखी सावंत का फिर से नाम बिग बॉस के घर में दौहराया गया था। लड़ाई के बीच सना को पंजाब की कैटरीना नहीं पंजाब की राखी सावंत कहा गया था।
https://www.instagram.com/p/B5PaMYDBW6P/?igshid=1ngjl938307n5
सना भी इस बात से पहले काफी खफा हो गई थीं। बाद में उन्होंने शेफाली को जवाब देते हुए कहा था- ‘तो क्या राखी सावंत बुरी है। हूं मैं.’ इसके बाद सना उर्फ शहनाज गिल का मूड खराब हो गया था।
इस वीडियो को देख कर लोग कमेंट सेक्शन में कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग राखी की हां में हां मिला रहे हैं तो कुछ राखी के इस रिएक्शन का मजाक उड़ा रहे हैं। लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ‘सना से इतनी चिढ़, सना से कंपेयर नहीं करना।’
तो एक फैन ने कहा – ‘हां मैम आप सही कह रही हो हम आपके साथ हैं।’ राखी सावंत ने इससे पहले जब सना और शेफाली के बीच ये वाकया हुआ था तभी राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर रिएक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने शेफाली के लिए तब भी काफी कुछ कहा था।