कॉमेडियन-एक्टर राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर डॉक्टर्स ने कहा है कि वो जल्द ही होश में आएंगे। उनकी तबीयत पिछले तीन दिनों से स्थिर है। राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए 21 दिन हो चुके हैं। वो 10 अगस्त को जिम में बेहोश होकर गिर पड़े थे, तब से लेकर अब तक वो होश में नहीं आए हैं, हालांकि उनके शरीर में थोड़े बहुत मूवमेंट जरूर हुए हैं।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक राजू के करीबी ने बताया कि उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी पहले से कम कर दिया गया है। बीते कई घंटों से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से 40% ही ऑक्सीजन दी जा रही है। जिसका मतलब है कि 60% ऑक्सीजन राजू खुद ले रहे हैं। हालांकि इससे पहले राजू को 20% ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था, लेकिन दिमाग में संक्रमण के बाद उसे बढ़ाना पड़ा।

गले से दी जा रही है ऑक्सीजन
राजू के भाई ने बताया कि राजू के गले में कट लगाकर उन्हें डायरेक्ट ऑक्सीजन जा रही है, उन्हें मुंह से ऑक्सीजन नहीं दी जा रही। इसके अलावा राजू को लिक्विट डाइट जैसे जूस व दूध आदि दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें यूरिन और मोशन में कोई परेशानी नहीं है। राजू के शरीर में हलचल लगातार बढ़ रही हैं।

Also Read
15 दिनों बाद राजू श्रीवास्तव के शरीर में थोड़ी हरकत लेकिन अभी भी वेंटिलेटर पर ही रहेंगे

शरीर में खुद मूवमेंट कर रहे राजू
बताया जा रहा है कि राजू अपने शरीर को खुद से हिला पा रहे हैं। वो अपने हाथ और पैरों को मोड़ रहे हैं, लेकिन उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण वो अब भी होश में नहीं आए हैं। हालांकि शरीर में हो रहे मूवमेंट को डॉक्टर पॉजिटिव सिग्नल मान रहे हैं।

बता दें कि बीते दिनों राजू की सेहत को लेकर बुरी खबरें सामने आ रही थी। जिन्हें लेकर राजू की पत्नी और बेटी ने कहा था कि कोई भी लोग अफवाह पर विश्वास न करें। राजू की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है और वो जल्द ठीक होकर सबके बीच लौटेंगे। इसके बाद राजू के होश में आने की जानकारी मिली, हालांकि बाद में एम्स की तरफ से ट्वीट में बताया गया कि राजू के शरीर में थोड़ा मूवमेंट हुआ है, वो होश में नहीं आए हैं।