कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो एंटरटेनमेंट की रात में हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पहुंचे थे। उनके अलावा विंदू दारा सिंह, हितेन तेजवानी और लोपामुद्रा राउत भी मौजूद थीं। शो में कॉमेडियन ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का मजाक उड़ाया। राजू ने शिल्पा शिंदे के लिए कुछ ऐसी लाइनें कहीं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जाने लगा। सौरभ सागर नाम के यूजर ने 39 सेकेंड का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें राजू कहते हैं- तू शुक्र कर तुझे एक चैनल ने नाम दिया, मान दिया वरना तेरा नाम तो कोई चिट्ठी में भी ना लिखे। पूरे घर में मां बनकर घूम रही है। तुझे मां बनने का इतना ही शौक है तो बिग बॉस के घर से बाहर निकल, शक्ति कपूर तेरा इंतजार कर रहा है।
इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद से लोगों ने राजू श्रीवास्तव को आड़े हाथ लेना शुरु कर दिया। सुमित कादेल ने लिखा- राजू श्रीवास्तव जी का शिल्पा जी पर की गई टिप्पणी बहुत अपमानजनक थी। वरिष्ठ कॉमेडियन की तरफ से इस प्रकार की घृणित टिप्पणी वो भी एक लड़की के लिए इसकी अपेक्षा नहीं की थी। सर आपको इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। राखी खरे ने लिखा- राजू श्रीवास्तव ने आज कॉमेडी के नाम पर इतना गंदा मजाक, बहुत ही घटिया था। उन सेलिब्रिटिज को शर्म आनी चाहिए जो वहां बैठकर इतनी घटिया कॉमेडी पर हंस रहे थे। आप किसी महिला की बेइज्जती नहीं कर सकते।
https://twitter.com/SaurabhSagar/status/945018113011023872
#Rajusrivastav ji comment on #Shilpa ji was extremely derogatory.. Dint expected this kind of disgusting comment coming from a veteran comedian that too for a girl.. @rajusrivastav You should emanate public apology sir.. #BiggBoss11
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 24, 2017
Raju Srivastav lost today comedy ke naam pe itna ganda majak bahut hi ghatiya tha
Shame on those celebs who were sitting and laughing at such a cheap comedy you cant disrespect a women and MA word in comedy like this #RajuShrivastavKeMuhPeJoote@BiggBoss @ColorsTV
— rakhi khare (@khare_rakhi) December 24, 2017
सोशल मीडिया पर अपने लिए की जा रही टिप्पणियों के बाद राजू श्रीवास्तव ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा- प्रिय फैंस, मैं अपने बारे में इस तरह के कमेंट पढ़कर और सुनकर हैरान हूं। इसलिए मैं सफाई पेश करना चाहता हूं।
1. कैसे आपलोग यह सोच सकते हैं कि मैं कभी किसी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचा सकता हूं? मैं स्त्री और स्त्री जाति को पूरा सम्मान देता हूं क्योंकि मैं पति और एक बेटी का पिता हूं।
2. मेरे मन में शिल्पा जी के लिए बहुत आदर है, उनके साथ मैंने एक को-स्टार के तौर पर काम किया है।
3. मेरे डायलॉग को चैनल और प्रोड्यूसर ने एडिट करके गलत तरीके से दिखाया है।
ओरिजनल डायलॉग था- तुम्हें मां बनने का इतना ही शौक है तो बाहर निकल, शक्ति कपूर तेरा इंतजार कर रहा है। अपनी भी मां बनाने के लिए फिल्मों में। और वो ही क्या। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपनी फिल्मों में तुम्हें मां बनाने को तैयार है।