टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने अपने पति (Rajeev Sen) पर चीट करने और उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद राजीव की तरफ से भी चारू को लेकर कई आरोप लगाए गए। हाल ही में राजीव ने अपनी पत्नी चारू का नाम टीवी एक्टर करण मेहरा के साथ जोड़ा है। अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में राजीव ने कहा कि वो कोई पब्लिसिटी के लिए ये वीडियो नहीं बना रहे हैं। लेकिन करीब 30 मिनट तक उन्होंने अपनी शादी में चल रही परेशानियों के बारे में बात की।
राजीव ने कहा कि चारू की मंशा उन्हें बदनाम करने की थी और उन्होंने वो बखूबी किया। उन्हें सहानुभूति चाहिए थी और उन्हें मिल गई। राजीव का कहना था कि चारु ने मीडिया में जाकर और उनके निजी मामलों के बारे में बात करके बहुत बड़ी गलती की है।
राजीव ने चारू के इंटरव्यू को बचकाना कहा है। जो कुछ हुआ था उससे वो बेहद आहत हुए। क्योंकि इससे पहले उनके जो भी रिलेशन रहे, कोई भी इस तरह का नहीं था। राजीव ने कहा,”मेरे पिछले रिश्तों में, जो शादी से पहले थे। किसी ने भी मेरे बारे में इस तरह की खराब बातें नहीं बोली। चारू जो अपनी मां और बहन की इज्जत नहीं करती वो मेरी इज्जत क्या करेगी। मैं ये सब नहीं कहना चाहता।”
राजीव ने आगे कहा कि ये चारू का प्यार था, जिसके कारण वो आहत हुई हैं। राजीव ने कहा,”वो मुझसे बहुत प्यार करती है इसलिए मुझसे गुस्सा है। अगर प्यार नहीं होता तो इतना कुछ नहीं होता। वो सबके सामने मुझे बेइज्जत नहीं करती।”
राजीव ने कहा कि सिद्धार्थ कनन की टीम ने उन्हें इंटरव्यू के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। राजीव ने कहा कि उनके दोस्त ने सिद्धार्थ के खिलाफ केस करने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। क्योंकि चारू ने ही कैमरा के सामने अपने रिश्ते के बारे में इतनी बातें की। राजीव ने कहा,”अगर इन सबसे किसी का फायदा हुआ है, वो हैं मिस्टर सिद्धार्थ कनन।”
चारू को अपनी लाइफ में वापस चाहते हैं राजीव
राजीव ने कहा कि चारू ने जो भी किया वो भूलना उनके लिए आसान नहीं है। उन्होंने कहा,”‘चारू, दरवाजे आज भी आपके लिए खुले हैं। अपने परिवार के पास वापस आ जाओ। ये वो ही जगह है जो आपकी और जियाना की है।”
करण मेहरा भी उसी दौर से गुजर रहे हैं
राजीव ने कहा कि करण मेहरा का नाम इस मामले में गलत तरीके से लाया गया है। उन्होंने कहा,”मैं उन्हें जानता भी नहीं। लेकिन मेरी सहानुभूति उनके साथ है। वो भी उसी दौर से गुजर रहे हैं, जिससे मैं गुजर रहा हूं। हम दोनों ही विक्टिम हैं।” उन्होंने कहा कि करण के लिए उन्होंने कभी अफेयर शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है।