सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा के आरोपों के बाद लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग की है। हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में राजीव ने कहा कि उनकी पत्नी का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। इसपर चारू ने कहा कि वो तैयार हैं, उन्हें इस टेस्ट से कोई आपत्ति नहीं है। बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है। एक्ट्रेस चारू असोपा ने पति राजीव पर चीट करने का आरोप लगाए हुए कई दावे किए हैं।
चारू के झूठ पकड़ने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग
चारू के आरोपों के बाद राजीव ने अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग पोस्ट किया है। जिसमें वो चारू का नाम लिए बना कह रहे हैं कि उन्हें अपने मन में किसी के लिए नफरत नहीं पालनी है और जो सोशल मीडिया पर हो रहा है वो उनके कंट्रोल में नहीं है। राजीव ने कहा,”दुर्भाग्य से जब इस तरह की बातें सामने आती हैं, तो आपको खुद का बचाव करना पड़ता है। आपको बोलना पड़ता है।”
राजीव ने आगे कहा,”जब कपल्स और आरोपों की बात आती है, तो मेरा मानना है और ये अजीब लग सकता है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर आपके पास सबूत हैं, तो ये एक अलग मामला है। पर अगर नहीं हैं तो आपका लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए।”
करवा लो लाई डिटेक्टर टेस्ट:चारू असोपा
चारू ने इसपर जवाब दिया है। टेलीचक्कर के साथ इंटरव्यू में चारू ने कहा,”अगर लाई डिटेक्टर टेस्ट होता है तो मैं सबसे ज्यादा खुश होंगी। मैं चाहती हूं कि कोई हमारे लिए इसका प्रबंध करे। राजीव ने इसके लिए हां बोल दिया होगा, क्योंकि उन्हें लगा होगा कि कोई ये नहीं करेगा और वो सही साबित हो जाएंगे। मैं चाहती हूं कि ये लाई डिटेक्टर टेस्ट हो, क्योंकि मैं जानती हूं मैंने बस सच बोला है। और वो जो कह रहे हैं कि वो मीडिया में कुछ नहीं बात नहीं करते या कहते। वो सब जानते हैं।”
आगे चारू असोपा ने कहा,”हर कोई जानता है कि मैंने जो भी कहा है वो उनके आरोपों के जवाब में कहा। और मैंने अपनी चुप्पी तोड़ी जब आरोप दिन-ब-दिन बेतुके होते जा रहे थे, जैसे कि जब उन्होंने दावा किया कि मैं मानसिक रूप से कमजोर हूं। जब उन्होंने अपनी हदें पार करना शुरू किया और झूठ बोलना शुरू कर दिया, जैसे मैंने उससे अपनी पहली शादी के बारे में बातें छिपाईं। तब मैं ये सहन नहीं कर सकती थीं। वो उन चीजों के बारे में झूठ बोल रहे थे जिसका किसी के पास सबूत नहीं था।”
सुष्मिता का नाम लेकर राजीव ने लगाए आरोप तो भड़कीं चारू
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में चारू ने कहा कि जब उनपर ‘गोल्ड डिगर’ होने और स्वार्थी कारणों से सुष्मिता के साथ दोस्ती बनाए रखने के आरोप लगते हैं, तब उन्हें लगता है कि वो अपनी जिंदगी के 3 साल राजीव के साथ बर्बाद कर चुकी हैं।