एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन की पर्सनल लाइफ बीते कई महीनों से सुर्खियों में है। बीते दिनों दोनों एक दूसरे के साथ तलाक के ऐलान के बाद एक बार फिर साथ आ गए थे। लेकिन एक ही हफ्ते में उनके बीच का तनाव वापस बढ़ गया और दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। चारू असोपा ने हाल ही में राजीव पर कई आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने पति को शक्की भी बताया।

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में चारू ने कहा कि राजीव के साथ ट्रस्ट इश्यू हैं। शादी के दूसरे ही दिन उन्हें इस बात का पता चल गया था, जब फैमिली आउटिंग के दौरान उन्हें प्रोड्यूसर मिले थे। उन्होंने राजीव से चारू की काफी तारीफ की थी, इस बात से नाराज होकर राजीव ने उनसे एक हफ्ते तक बात नहीं की थी।

शादी करने में जल्दबाजी कर दी
चारू ने बताया कि केवल 4 महीने की जान-पहचान में ही उन्होंने राजीव से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद ही उन्हें राजीव का स्वभाव पता चलने लगे। चारू ने कहा कि उन्होंने शादी करने में जल्दबाजी कर दी। शुरू में वो सिर्फ बात करना बंद कर देते थे। फिर कमरे अलग हुए और फिर वो घर छोड़कर जाने लगे। चारू ने कहा कि राजीव के साथ ट्रस्ट इश्यू हैं।

ड्राइवर संग लगा दिया था अफेयर का आरोप
चारू ने कहा राजीव बात-बात पर उनपर शक करते थे। राजीव उनपर अपने ड्राइवर संग अफेयर होने का आरोप भी लगा चुके हैं। चारू ने कहा कि अगर मैं किसी से बात भी कर लूं राजीव शक करने लगते हैं। चारू ने कहा कि एक बार उन्हें राजीव के बैग में कुछ पर्सनल चीजें मिली थी। जब उन्होंने इस बारे में राजीव से बात की तो इसपर भी उन्होंने चारू पर ही आरोप लगा दिए। चारू ने ये भी कहा कि उनका सारा समय खुद को प्रूफ करने में ही निकल जाता था। जब वो ऑडिशन पर जाया करती थीं, इसके लिए भी उन्हें राजीव को बहुत सफाई देनी पड़ती थी।

मां और पति ने तोड़ा विश्वास
सिद्धार्थ कनन ने उनसे पूछा कि कौन है आपके पास जिससे आप अपने दिल की बात कर सकती हैं। इसपर चारू ने कहा,”मैं सच बोलूं तो मेरे पास अभी कोई ऐसा है ही नहीं जिसपर मैं भरोसा कर सकूं। एक लड़की के पास उसका पति होता है मां होती है, जिसपर वो सबसे ज्यादा भरोसा करती है। लेकिन इन दोनों ने ही मेरा भरोसा तोड़ा है। जब मां को मेरा साथ देना चाहिए था वो उस वक्त मेरे साथ नहीं खड़ी हुईं। इस बात का मुझे बहुत दुख होता है।”

चारू ने कहा कि जब बुरे वक्त में उनकी मां को साथ देना चाहिए था, समाज की खातिर वो उनके साथ नहीं थीं। हालांकि अब उनकी मां को इस बात पर पछतवा होता है। चारू ने बताया कि राजीव और उनके रिश्ते को लेकर अपनी मां के साथ भी उनके संबंध खराब हो गए थे।

दोस्तों को नहीं मिलतीं चारू असोपा
चारू ने बताया कि शादी के बाद उनका अपने दोस्तों के साथ मिलना-जुलना भी बंद हो गया। वो अब किसी से बात नहीं करतीं। चारू ने कहा कि अब वो अपने दोस्तों से बात करने में भी हिचकिचाती हैं। क्योंकि वो लोग उन्हें कहते हैं कि अभी तुम अपना दुख बता रही हो, लेकिन फिर तुम राजीव के पास ही वापस चली जाओगी।