सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा की कहानी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’फेम करण मेहरा का नाम जुड़ गया है। राजीव का कहना है कि उनकी पत्नी चारू असोपा और करण मेहरा के बीच रोमांटिक रिलेशन था। राजीव ने कहा कि चारू की मां ने ही उन्हें कुछ रोमांटिक वॉइस नोट भेजे थे, जो करण, चारू को भेजा करते थे।

राजीव सेन और चारू असोपा बीते कई महीनों से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने अपने तलाक से तुरंत पहले ऐलान किया कि अपनी बेटी के लिए वो रिश्ते को दूसरा मौका देना चाहते हैं। लेकिन हफ्तेभर में ही दोनों एक बार फिर अलग हो गए। अब चारू, राजीव के साथ नहीं रहना चाहती हैं और उन्होंने राजीव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चारू का कहना है कि राजीव ने उन्हें चीट किया और वो उनपर शक भी किया करते थे।

करण मेहरा के साथ है रोमांटिक रिलेशनशिप

इसी बीच राजीव ने भी अपनी पत्नी और एक्टर करण मेहरा के अफेयर होने की बात कही है। राजीव ने कहा कि चारू की मां ने उन्हें करण मेहरा और चारू के कुछ वॉइस नोट भेजे थे। जिसमें चारू और करण के रोमांस का साफ पता चल रहा था। राजीव ने कहा,”चारू ने करण के साथ रोमांटिक रील भी बनाई थी। वो मुझपर उसे चीट करने का आरोप लगाती है और कहती है मैं उसपर शक करता था। राजीव ने कहा कि चारू उनपर जो भी आरोप लगा रही हैं उसके लिए वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

वो किस आधार पर ये आरोप लगा रहे हैं?

राजीव के आरोपों के बाद इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए चारू ने कहा कि वो राजीव के झूठे आरोपों से आहत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए औरतों के चरित्र पर उंगली उठाना आसान बात है। चारू ने कहा,”मुझे नहीं पता किस आधार पर उन्होंने ये आरोप लगाया है। जब आदमी के पास कुछ नहीं होता तो वो औरत के चरित्र को खराब करना आसान हो जाता है। वो जानते हैं कि हमपर इसका कैसा असर पड़ेगा। उनके पास मुझे नीचा दिखाने के लिए दूसरा रास्ता नहीं था, इसलिए वो इतना नीचे गिर गए।

आपको बता दें कि चारू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी मां द्वारा विश्वास तोड़ने की बात कही है। उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पति और मां ने उनका विश्वास तोड़ा है। अब राजीव ने बताया कि चारू की मां ने उन्हें वॉइस नोट भेजे थे, जिनमें करण और चारू रोमांटिक बात कर रहे थे।

करण मेहरा की भी टूट चुकी है शादी

आपको बता दें कि एक्टर करण मेहरा और निशा रावल का रिश्ता भी पिछले साल से चर्चा में है। निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की थी।