टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजीव खंडेलवाल ने शो सच का सामना से अपनी एक खास पहचान बनाई। अब इन दिनों राजीव शो ‘जजबात’ को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान एक्टर राजीव खंडेलवाल बेहोश हो गए। दरअसल, ये एक प्रैंक था जो कि कॉमेडियन भारती के ऊपर किया गया था। अपने चैट शो जजबात में राजीव ने भारती सिंह को इनवाइट किया था। इस दौरान उनके साथ ये प्रैंक खेला गया। जब राजीव ने बेहोश होने का नाटक किया तभी भारती सिंह घबरा गईं और जोरजोर से चीखने लगीं। इसके बाद उन्हें इस प्रैंक के बारे में बताया गया।

शो के सेट से फोटोग्राफर विराल भायानी ने एक फोटो पोस्ट की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- राजीव खंडेलवाल शो जजबात के सेट पर बेहोश हो गए। उन्हें चॉकलेट देनी चाहिए। देखिए अगर आपके पा चॉकलेट नहीं है तो क्या होता है। कैंडीज कंपल्सरी हैं। और बंद करो नमक और मीठा।’

Rajeev Khandelwal faints on the sets, Rajeev Khandelwal show JuzzBaatt, Rajeev Khandelwal chat show, Rajeev Khandelwal sets, comedian Bharti Singh, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news, television news, entertainment news, bollywood news
टीवी स्टार राजीव खंडेलवाल

इसके अलावा कैप्शन में लिखा गया- यह एक प्रैंक था जो कि भारती सिंह पर खेला गया था। बता दें, राजीव खंडेलवाल ने लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है। 6 साल के गैप के बाद राजीव इस शो में होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले राजीव कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘सच का सामना’ होस्ट करते देखे गए। इससे पहले राजीव स्टार प्लस के सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में नजर आए थे।

इस बार अपने चैट शो में राजीव टीवी के सेलेब्स से इंटरव्यू करते दिख रहे हैं। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में राजीव ने बताया था कि उन्होंने टीवी की दुनिया में आखिर क्यों वापसी की। राजीव बताते हैं, ‘मैंने यहां बिना किसी मुश्किल के और बिना किसी चिंता के सरवाइव किया कि अब मैं नेक्स्ट क्या करूंगा। जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इसे मेंटेन करके रखना चाहिए। मेरे प्लान्स फिक्स नहीं है। मेरे पास कोई ब्लू प्रिंट नहीं है कि मुझे ये करना है या वो करना है।’


https://www.jansatta.com/entertainment/