‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ एक्ट्रेस दिशा परमार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अर्शी खान से लेकर अली गोनी तक कई टीवी कलाकार राहुल वैद्य और दिशा की शादी में शामिल हुए। विवाह के इस खास मौके पर जहां दिशा परमार रेड लहंगे में नजर आईं तो वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य क्रीम कलर की शेरवानी में दिखाई दिये। बता दें कि दोनों ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किये था।

राहुल वैद्य और दिशा परमार की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। लेकिन सोशल मीडिया ने भी उनके रिलेशनशिप को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अपने एक इंटरव्यू में दिशा परमार ने बताया था, “मुझे उनका गाया हुआ गाना बहुत पसंद आया था, ऐसे में मैंने उनके गाने पर कमेंट किया, ‘मुझे यह पसंद आया।”

इस बारे में बात करते हुए राहुल वैद्य ने आगे कहा, “मैंने सोचा कि इतनी सुंदर लड़की है तो मौका कैसे छोड़ देता। मैंने उन्हें मैसेज किया और हमने बातें करनी शुरू कर दीं। जल्द ही हमने एक-दूसरे का नंबर भी ले लिया। बातचीत के बाद हम पहली बार ‘याद तेरी’ की शूटिंग के दौरान दिल्ली में मिले थे।”


बता दें कि ‘बिग बॉस 14′ में एंट्री के वक्त राहुल वैद्य और दिशा परमार केवल दोस्त थे, लेकिन शो में रहते हुए उन्हें अपनी भावनाओं का एहसास हुआ। ऐसे में उन्होंने वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर दिशा परमार को प्रपोज किया। हालांकि एक्ट्रेस ने भी शादी के लिए हां करने से पहले उनके सामने दो शर्त रख दी।

दिशा परमार ने राहुल वैद्य के प्रस्ताव के जवाब में कहा, “मुझे चाहिए बड़ी शादी और उससे भी बड़ा हीरा।” इससे इतर इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में दिशा परमार को लेकर राहुल वैद्य ने कहा था, “मैंने दिशा के साथ हर एक लम्हे को बहुत एंजॉय किया है। अब मैं यह देखना चाहता हूं कि एक पति-पत्नी के तौर पर हम कैसे एक-दूसके के साथ रहते हैं।”

राहुल वैद्य ने दिशा परमार के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैं उन्हें जानता हूं और वो मुझे जानती हैं। हम-एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं और यह बात ही हमारे रिश्ते पर मुहर लगाने के लिए काफी है। मैं उन्हें अपने साथ रखने का और उनके साथ अपने परिवार की शुरुआत करने का अब ज्यादा दिनों तक इंतजार नहीं कर सकता हूं।”