बिग बॉस 14 के सबसे मशहूर कंटेस्टेंट राहुल वैद्य टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्तों के साथ-साथ टीवी के कई कलाकार भी शामिल हुए। राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी से जुड़ी वीडियो और फोटो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शादी के बाद उनके परिवार वालों ने उनके साथ प्रैंक किया और उनके मामा जी ने उनकी फर्स्ट नाइट तक खराब कर दी।

राहुल वैद्य ने अपने मामाजी के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे मामा आज सुबह आए मेरे कमरे में। वह मेरे कमरे में सुबह आठ बजे से ही थे। यह मेरी शादी की पहली रात थी और मैं आप सभी को इस बारे में बताना चाहता हूं। हम सभी परिवार हैं और यहां मेरे दो कजन श्रेयस और अर्पित भी हैं जो मेरे साथ पार्टी करने में बिजी थे।”

राहुल वैद्य ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने उनसे मेरे कमरे में आने के लिए कहा था। मुझे नहीं मालूम कि क्या हुआ था, लेकिन वो दोनों और मनोज मामा मेरे कमरे में रात के तीन बजे आए। मेरी फर्स्ट नाइट थी और मेरी पत्नी मुझसे पूछती हैं कि हमारे कमरे में और भी कोई है क्या।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@jasly.dishul_)


राहुल वैद्य ने इस किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “इसपर मैंने जवाब दिया कि हां तो ये थे वो महान लोग।” बिग बॉस कंटेस्टेंट ने बताया कि उस घटना के बाद वह सो गए, लेकिन सुबह तुरंत ही उनके मामा फिर से उनके कमरे में जैकेट लेने के लिए आ गए, जिसपर मैंने उन्हें कहा, “12 बजे भी जैकेट लिया जा सकता था, लेकिन शुक्रिया, 8 बजे मेरी नींद खराब करने के लिए।”

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार पहले एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन उन्हें अपनी भावनाओं का एहसास बिग बॉस 14 में आकर हुआ। राहुल वैद्य ने शो में रहते हुए वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया था, जिसके बाद दिशा परमार ने उनके सामने दो शर्तें रख दी थीं।

राहुल वैद्य ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी और दिशा की मुलाकात में सोशल मीडिया ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि राहुल वैद्य बिग बॉस के अलावा इंडियन आइडल का भी हिस्सा रह चुके हैं।