The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। कपिल और उनकी टीम दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। अभी कुछ समय पहले कपिल के शो में भारतीय काव्य जगत से राहत इंदौरी और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने शिरकत की। इस दौरान दोनों ने शेरो शायरी करने के साथ ही जमकर मस्ती की। शो के दौरान कपिल शर्मा ने राहत इंदौरी से गुजारिश करते हुए कहा कि हम शो की शुरुआत करें इससे पहले कुछ हो जाए।
कपिल की बात सुनकर राहत कुछ कहते इससे पहले ही कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी की चुटकी लेते हुए कहा, ‘इनको सीधे-सीधे बताओ शेर-शायरी हो जाए वरना ये कुछ और भी कर सकते हैं। अगर हम कितने बिगड़े हुए हैं ये पता करना है तो फिर हमारे घर के बुजुर्ग को देख लो।’ कुमार विश्वास की बात सुनकर राहत इंदौरी अपने ही अंदाज में एक शायरी करने के बाद कुमार की बोलती बंद करे देते हैं।
राहत इंदौरी जैसे ही अपनी शायरी खत्म करते हैं वैसे ही वो कुमार से कहते हैं, ‘देखिए कुमार आप मेरे छोटे भाई हैं लेकिन ये जो दोनों शेर आज मैंन पढ़े और जिस तरह से ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिला उससे अंदाजा हो गया कि 20 लतीफ़े सुनाने से बेहतर है एक शेर सुना दिया जाए।’ राहत की बात सुनकर कुमार विश्वास जोर-जोर से हंसने लगते हैं वहीं नवजोत सिंह सिद्धू राहत इंदौरी को गले लगा लेते हैं।
बता दें कि द कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिलहाल कैंसिल कर दी गई है। देशभर में फैले कोरोना वायरस के डर के चलते स्टारकास्ट से लेकर क्रू मेंबर्स तक सबको घर पर रहने के आदेश दिए गए हैं। इस बात की पुष्टि शो में चंदू चायवाला का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर ने की है। चंदन ने बताया कि एक एपिसोड शूट करना था, लेकिन सुरक्षा के चलते शूट को कैंसिल कर दिया गया है और जैसे ही माहौल बेहतर होता है वैसे ही शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी जाएगी।