Pratish Vora: टीवी एक्टर प्रतीश वोरा की 2 साल की बेटी के साथ बड़ा हादसा हो गया है, जिस वजह से बच्ची की जान चली गई है। प्रतीश की बेटी बुधवार को 8 मई की रात राजकोट गुजरात में अपने घर में प्लास्टिक के खिलौने के साथ खेल रही थी। ऐसे में खेलते-खेलते बच्ची ने खिलौने को अपने मुंह में ले लिया और गलती से घूट लिया। खिलौना निगलने से बच्ची के गले में अटक गया।
इससे वह सांस नहीं ले पाई और दम घुटने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची को बचाने की काफी कोशिशें की गईं। बच्ची के मुंह में फंसे खिलौने को निकालने की भरपूर कोशिशें की गईं जो कि नाकाम रही। बता दें, गुरुवार को प्रतीश को शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचना था लेकिन अपनी 2 साल की बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद वह सारे काम छोड़ कर घर के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीश अगली सुबह बच्ची के शव को लेकर राजकोट निकल गए थे। वहीं बच्ची का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री काफी हैरान और दुखी है।
.
बताते चले प्रतीश अब तक कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा, क्राइम पेट्रोल और प्यार के पापड़ जैसे शोज में प्रतीश अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। पापड़ शो में एक्टर नंदू की भूमिका निभाते दिखे थे। ऐसे कई कॉमेडी सीरियल्स में एक्टर काम कर दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं।
