इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट फैशन के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसर उर्फी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो टॉपलेस होकर बैठी हुई थीं और उनके शरीर को ठकने के लिए दो हाथों का इस्तेमाल किया गया था। बताया गया कि वो हाथ उनकी डिजाइनर के थे। उर्फी के फैशन को लेकर जहां उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल करते हैं, वहीं कई ऐसे एक्टर्स और मशहूर लोग भी भला बुरा कह चुके हैं।
बिगबॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी के कपड़ों को लेकर उन्हें खरी खोटी सुनाई है। उर्फी उन्हें ट्रोल करने वालों को हमेशा से ही करारा जवाब देती आई हैं। हिंदुस्तानी भाऊ को भी उर्फी ने जेल पहुंचाने की धमकी दे डाली है।
सुधर जा वरना मैं सुधार दूंगा
दरअसल हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी के लिए एक वीडियो मैसेज दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था’जय हिंद, ये मैसेज उर्फी जावेद के लिए है, जो आज खुद को बहुत बड़ी फैशन आइकॉन समझ रही है। बेटा ये जो बाहर तू कपड़े पहनकर घूम रही है ना, फैशन के नाम पर, ये हिंदुस्तान का रिवाज नहीं है, हमारी संस्कृति नहीं है। तेरी वजह से बहन-बेटियों तक बहुत गलत मैसेज जा रहा है, तो सुधर जा बेटा वरना मैं सुधार दूंगा। भाई के नाते प्यार से समझा रहा हूं, तो सुधर जाना।’
उर्फी ने दिया करारा जवाब
हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर पहले भाऊ का वो वीडियो शेयर किया और फिर उन्हें करारा जवाब दिया। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,”आप जो गली देते हो वो तो भारत की संस्कृति है, आपकी गालियों ने कितने लोगों को सुधारा है।”
“मुझे सिर्फ सुधारना नहीं बिगाड़ना भी आता है। अब जो आपने मुझे खुलेआम धमकी दी है, क्या आप जानते हैं कि मैं आपको सलाखों के पीछे भिजवा सकती हूं। लेकिन रुको आप तो वहां कई बार जा चुके हैं।” इसके बाद उर्फी जावेद ने एक और पोस्ट लिखा और कुछ भी हो मैं वो ही पहनूंगी जो मेरा मन करेगा।