सोनी चैनल के पॉपुलर शो ‘पहरेदार पिया की’ की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सीरियल में ‘दीया’ बनी हैं। वहीं शो में उनके 10 साल के पति ‘रतन बन्ना’ बने हैं -अफान खान। दीया इस शो में अपने पिया की पहरेदार बनी हैं। क्योंकि रतन बन्ना नादान हैं इसलिए दीया उनका खास ध्यान रखती हैं। इसके चलते रतन बन्ना जो कहते हैं जैसा कहते हैं दीया वैसा करती हैं। रतन बन्ना को खाने में पिज्जा बहुत अच्छा लगता है। उनकी पसंद के चलते दीया अब उनके लिए पिज्जा बनाने की तैयारी में हैं। देखें कैसे ‘पहरेदार पिया की’ दीया ‘रतन बन्ना सा के लिए पिज्जा बना रही हैं।
दीया इस दौरान पिज्जा बनाने की विधी भी बताती हैं, कि आखिर स्वादिष्ट पिज्जा कैसे बनाया जाता है। दीया सबसे पहले पिज्जा का बेस तैयार करने के लिए उस पर पिज्जा बेस सॉस लगाती हैं। ऑरेगेनो और चिली छिड़कती हैं। बेबी कॉर्न और हरी सब्जी जैसे शिमला मिर्च वह काट कर तैयार कर लेती हैं। साथ ही टमाटर भी काट कर रख लेती हैं। वहीं वह इस दौरान कुकिंग टिप देते हुए कहती हैं कि आप जब भी पिज्जा बनाएं तो कटी हुई सारी सब्जियों को सही से फैला लें। दीया यहां पिज्जा तवे पर बना रही हैं, इसलिए वह पहले ही तवा गर्म कर के उस पर ऑयलिंग करती हैं ताकि उनका पिज्जा उस पर चिपके नहीं।
#pehredaarpiyaki #diya #ratan #raya #ratya #tejasswi #tejasswiprakash
A post shared by مسلسلات هندية||Indian serials (@zanooby130) on
दीया साथ ही ये भी बताती हैं कि यह पहली बार है जब वह तवे पर पिज्जा बना रही हैं। तवा गर्म होने के बाद वह पिज्जा का मटीरियल तवे पर रखती हैं और उसे ढक देती हैं। कुछ देर में उनका पिज्जा बन कर तैयार हो जाता है। दीया बताती हैं कि अफान सेट पर बहुत मस्ती करते हैं। इसके चलते वह सेट पर कुछ न कुछ खाते रहते हैं। कभी पिज्जा, कभी बर्गर वह खाते ही रहते हैं।
PehredaarpiyakiDiya and Rata @tejasswiprakash @tejasswiprakash @affan27102007 @affan27102007
A post shared by (@swaraginii_98) on
