टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम पवित्रा पुनिया भले ही इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर एक्टिव न हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने एक पॉडकास्ट में स्टेटमेंट दिया था, जिसमें उन्होंने मंदिरों में पुजारियों द्वारा देवी के कपड़े बदले जाने का विरोध किया था। उनके इस बयां की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ फेम पारस छाबड़ा ने एक वीडियो बनाया और उसमें एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि बुद्धि में जो गंद भरा हुआ है, उसको निकाल देना चाहिए। फिर ऐसी बातें करनी चाहिए, क्योंकि मूर्ति एक आदमी ही बनाता है। अब पारस के इस बयां के बाद पवित्रा ने इस पर रिएक्ट किया है और एक्टर को धमकी देते हुए बेवकूफ तक बता दिया है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: ‘तेरे सामने कपड़े बदलूं तो…’, मंदिरों में पुजारी का देवी के कपड़े बदलने को पवित्रा पुनिया ने बताया गलत, बोलीं- हक किसने दिया?

पवित्रा पुनिया ने कही ये बात

पवित्रा ने टेली मसाला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “पहली बात तो यह है कि इंसान और भगवान में बहुत फर्क होता है, यह समझना जरूरी है। मैं आपके साथ जैसा बर्ताव करती करूंगी, वैसा भगवान नहीं करेगा। आपने उनको देखा भी नहीं, वह एहसास-रूह है जो सही-गलत बताता है। अगर आपने अपनी मां की सेवा भी की है तो जिस समय वह जाती है, मर्द उसको स्नाना नहीं कराता। ये कोई भी धर्म ले लीजिए आप, यहां किसी एक धर्म की बात नहीं है।

पवित्रा ने पारस को बताया बेवकूफ

इसके बाद पवित्रा ने पारस के वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “वहां एक और टिप्पणी हुई थी, मूर्ति भी तो आदमी बनाते हैं। कितने बेवकूफ हो तुम, बॉडी में जब तक आत्मा न हो, तब तक वो डेड बॉडी है, उससे पहले उसका अस्तित्व नहीं। मंदिरों में देवी की मूर्ति के कपड़े आदमी कैसे बदल सकता है, ये मेरा स्टेटमेंट था। मंदिरों में उस मां के अंदर प्राण होते हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, जब वो वहां से आती है। जब मूर्तिकार उसे बना रहा है, तो उसमें मां है ही नहीं। उसे वह आकार देता है। आत्मा तो बाद में डलेगी। तब तक तो वो निर्जीव है तो आपने क्या कम्पेयर किया।”

पारस को दी एक्ट्रेस ने धमकी

अपनी बातचीत में पारस को नसीहत देते हुए पवित्रा ने कहा, “मैं वो लड़की हूं, जिसने आज तक मुंह खोला नहीं है। अपनी-अपनी दुनिया में रहकर थोड़ा अच्छे से काम करो। क्यों उन चीजों में जाना है कि इमेज खराब हो… असलियत पता चल जाए लोगों को, नहीं करते ऐसा। क्यों दूसरों की लाइफ में घुसना है। क्यों दूसरों की कुंडलियां देखकर बताना है कि कौन कब जाएगा, कौन आएगा। दूसरों के नाम पर लाइमलाइट लेना अच्छी चीज नहीं।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: तान्या मित्तल और जीशान कादरी में छिड़ी जंग, सलमान खान के शो में मचा हंगामा